ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊलखनऊ से बिहार व पूर्वांचल की ट्रेनों में सीटें फुल

लखनऊ से बिहार व पूर्वांचल की ट्रेनों में सीटें फुल

सफर में आफत लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता छठ पर लखनऊ से पूर्वांचल और बिहार जाने

लखनऊ से बिहार व पूर्वांचल की ट्रेनों में सीटें फुल
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 15 Nov 2023 10:50 PM
ऐप पर पढ़ें

सफर में आफत

लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता

छठ पर लखनऊ से पूर्वांचल और बिहार जाने वाले लोगों की मुसीबतें बढ़ गई। इन जिलों के लिए चलाई जा रहे नियमित ट्रेनों में वेटिंग से यात्रियों का सफर मुश्किल हो रहा है। लखनऊ से पटना जाने वाली इंदौर पटना एक्सप्रेस की स्लीपर में 15 से 17 नवंबर तक वेटिंग है। यही हाल देहरादून हावड़ा एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, पटना फेस्टिवल स्पेशल का भी है।

अर्चना एक्सप्रेस की स्लीपर और थर्ड एसी में वेटिंग लिस्ट 34 पहुंच गया है। ऐसे ही पंजाब मेल, कोटा पटना आदि ट्रेनों में भी वेटिंग चल रही है। इसी क्रम में लखनऊ से गया जाने वाली योगनगरी ऋषिकेश हावडा दून एक्सप्रेस के स्लीपर में वेटिंग है। कोलकाता एक्सप्रेस की स्लीपर में वेटिंग लिस्ट 100 के पार पहुंच गया है। वहीं गंगा सतलुज एक्सप्रेस, लखनऊ से सासाराम जाने वाली दुर्गियाना एक्सप्रेस और एकात्मता एक्सप्रेस की स्लीपर में वेटिंग है। वहीं अमृतसर टाटानगर एक्सप्रेस में रिगेट यानी वेटिंग में टिकट मिलना बंद हो गया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।