ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊकार्तिक मेला को लेकर ट्रेनों का ठहराव मंजूर

कार्तिक मेला को लेकर ट्रेनों का ठहराव मंजूर

Railway

कार्तिक मेला को लेकर ट्रेनों का ठहराव मंजूर
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 23 Nov 2018 06:33 PM
ऐप पर पढ़ें

कार्तिक पूर्णिमा मेला को लेकर रेलवे ने तैयारी कर ली है। मेले का आयोजन सोनपुर में होगा। इसके लिए रेलवे ने कुछ खास ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव तुर्की, कुढ़नी, घोसवार समेत कई स्टेशनों पर देने का निर्णय लिया है। यहां से यात्री ट्रेनों से सफर कर सोनपुर जा सकेंगे। आम्रपाली, सद्भावना, बाघ सरीखीं ट्रेनों के रुकने से यात्रियों को खासी राहत मिलेगी।

पूर्वोत्तर रेलवे जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्वोत्तर रेलवे एवं पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न खण्डों पर आज 24 कई ट्रेनों का ठहराव एक मिनट के लिए होगा।

मुजफ्फरपुर-सोनपुर रेलखंड-

मुजफ्फरपुर से सोनपुर के बीच 24 नवंबर को ट्रेन 14007/08, 14015/16 और 14017/18 सद्भावना एक्सप्रेस, 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल, 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस, 13019/20 बाघ एक्सप्रेस रामदयालुनगर, तुर्की, कुढ़नी, सराय और घोसवार स्टेशनों पर एक मिनट के लिए रुकेगी। इसी तरह ट्रेन 14007/15/17 सद्भावना एक्सप्रेस सोनपुर-छपरा रेलखंड पर परमानंदपुर, नयागांव, शीतलपुर, अवतारनगर, बड़ा गोपाल और गोल्डेनगंज स्टेशनों पर एक मिनट के लिए रुकेगी। ट्रेन 14649/50 सरयू यमुना एक्सप्रेस और 14673/74 शहीद एक्सप्रेस का भी ठहराव किया जाएगा।

---------------------

अछनेरा में होगा 10 मिनट का ठहराव

गोरखपुर से बांद्रा जाने वाली 22921/22 अंत्योदय एक्सप्रेस 25 नवंबर से अछनेरा स्टेशन पर रुकेगी। यहां पर ट्रेन का ठहराव दोनों दिशाओं से 10 मिनट के लिए होगा।

---------------

ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाकर राहत

ट्रेनों में भीड़-भाड़ अभी भी बनी हुई है। लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए यात्रियों को सुविधा देने के लिए कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय रेलवे ने लिया है। इसमें 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस में छपरा और 22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस में मथुरा से 26 नवंबर को स्लीपर क्लास, ट्रेन 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस में 25 व 27 नवंबर को गोरखपुर से व 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस में 26 व 28 नवंबर को स्लीपर क्लास की एक बोगी लगेगी। इसी प्रकार 15063 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस में गोरखपुर से 26 नवंबर को, जबकि 15064 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस में 27 नवंबर को एक स्लीपर क्लास की बोगी लगाई जाएगी।