ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊदिल्ली और बिहार के लिए आज से चलेंगी स्पेशल ट्रेन

दिल्ली और बिहार के लिए आज से चलेंगी स्पेशल ट्रेन

Railway

दिल्ली और बिहार के लिए आज से चलेंगी स्पेशल ट्रेन
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 07 Oct 2018 07:52 PM
ऐप पर पढ़ें

त्यौहारों के मद्देनजर उत्तर रेलवे दर्जनों स्पेशल और सुविधा ट्रेनें चल रहा है। नियमित ट्रेनों में आरक्षित सीटें नहीं है। वेटिंग लिस्ट भी लंबी होती जा रही है। ऐसे में दशहरा, छठ पूजा और दीपावली में स्पेशल ट्रेनें यात्रियों को राहत देंगी। इस क्रम में दिल्ली और बिहार जाने के लिए सोमवार से इन ट्रेनों में आरक्षित सीटें मिलेंगी।

निजामुद्दीन-लखनऊ साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेन

04420 निजामुद्दीन से प्रत्येक सोमवार आठ अक्टूबर से 26 नवंबर के मध्य चलेगी। ट्रेन निजामुद्दीन स्टेशन से रात्रि 08.50 बजे से चलकर अगले दिन लखनऊ तड़के 05.40 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 04419 लखनऊ से प्रत्येक गुरुवार 11 अक्टूबर से 29 नवंबर के मध्य चलेगी। ट्रेन 04419 लखनऊ से शाम 06.50 बजे चलकर निजामुद्दीन तड़के 05.10 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में फर्स्ट एसी का एक, सेकेंड एसी के पांच, थर्ड एसी के नौ समेत दो पावरकार मिलाकर कुल 19 कोच लगेंगे।

--------------------------------------------------------------

नांगलडैम-लखनऊ साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन

ट्रेन 04502 नांगलडैम से प्रत्येक सोमवार आठ अक्टूबर से 26 नवंबर के मध्य कुल आठ ट्रिप में चलेगी। ट्रेन नांगलडैम से रात्रि 11.45 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 01.50 लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 04501 लखनऊ से प्रत्येक मंगलवार नौ अक्टूबर से 27 नवंबर के मध्य चलेगी। ट्रेन लखनऊ से रात्रि 09.30 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 01.00 बजे नांगलडैम पहुंचेगी। ट्रेन में एक सेकेंड एसी, दो थर्ड एसी, चार स्लीपर, छह जनरल कोच एवं दो एसएलआर मिलाकर कुल 15 कोच होंगे।

--------------------------------------------------------------

नई दिल्ली-बरौनी एसी द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

ट्रेन 04404 नई दिल्ली से प्रत्येक मंगलार एवं शुक्रवार चलेगी। ट्रेन का संचालन नौ अक्टूबर से 30 नवंबर के मध्य कुल 16 ट्रिप में होगा। यह ट्रेन नई दिल्ली से शाम 07.25 बजे चलकर अगले दिन तड़के चारबाग रेलवे स्टेशन 04.10 बजे और शाम 06.50 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 04403 बरौनी से प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार चलेगी। ट्रेन 04403 बरौनी से रात्रि 09.35 बजे चलकर अगले दिन दोपहर चारबाग रेलवे स्टेशन से 12.20 बजे और नई दिल्ली रात्रि 10.10 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में सेकेंड के एसी के चार, थर्ड एसी के 10 और दो पावर कार होंगे।

--------------------------------------------------------------

दिल्ली-दरभंगा एसी द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

ट्रेन 04024 दिल्ली से प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार आठ अक्टूबर से 29 नवंबर के मध्य चलेगी। ट्रेन 04024 दिल्ली से सुबह 11.15 बजे चलकर लखनऊ से शाम 06.50 बजे और अगले दिन सुबह 09.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 04023 दरभंगा से प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार नौ अक्टूबर से 30 नवंबर के मध्य चलेगी। ट्रेन 04923 दरभंगा से दोपहर 12 बजे चलकर लखनऊ अगले दिन तड़के 03.30 बजे और 12.40 बजे दिल्ली पहुंचेगी। ट्रेन में चार सेकेंड एसी, 10 थर्ड एसी समेत दो पावरकार मिलाकर कुल 16 कोच लगेंगे।