ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊलखनऊ जंक्शन पर 10 रुपये में गेमिंग मशीन शुरू

लखनऊ जंक्शन पर 10 रुपये में गेमिंग मशीन शुरू

लखनऊ। लखनऊ जंक्शन पर वीडियो गेम्स की सुविधा बुधवार से शुरू हो गई। स्टेशन के

लखनऊ जंक्शन पर 10 रुपये में गेमिंग मशीन शुरू
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 26 Apr 2023 08:05 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। लखनऊ जंक्शन पर वीडियो गेम्स की सुविधा बुधवार से शुरू हो गई। स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो और तीन पर वीडियो गेम्स की मशीन लगाई गई है। अभी तीन और मशीनें लगाई जाएंगी। प्रति वीडियो गेम्स के लिए 10 रुपये शुल्क तय किया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के ऐशबाग, बादशाहनगर, बस्ती, गोंडा पर एक-एक और गोरखपुर स्टेशन 10 गेमिंग मशीन लगाई जाएंगी। दरअसल, ट्रेनों के इंतजार में समय बिताने के लिए यह सुविधा शुरू की गई। खास बात यह है कि जिन यात्रियों के साथ छोटे बच्चे होते हैं। उनके लिए गेमिंग जोन सुविधाजनक साबित होगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।