ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊप्रचंड गर्मी से यूपी में बिजली की मांग व खपत का नया रिकार्ड बना

प्रचंड गर्मी से यूपी में बिजली की मांग व खपत का नया रिकार्ड बना

यूपी में एक दिन में अधिकतम बिजली की खपत का रिकार्ड 03 सितंबर 2023--57.90

प्रचंड गर्मी से यूपी में बिजली की मांग व खपत का नया रिकार्ड बना
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 25 May 2024 06:30 PM
ऐप पर पढ़ें

यूपी में एक दिन में अधिकतम बिजली की खपत का रिकार्ड

03 सितंबर 2023--57.90 करोड़ यूनिट

18 मई 2024--58.77 करोड़ यूनिट

22 मई 2024-- 60.50 करोड़ यूनिट

24 मई 2024-- 61..30 करोड़ यूनिट

- शुक्रवार रात 8.45 बजे बिजली की सर्वाधिक मांग का नया रिकार्ड बना, मांग 29147 मेगावाट पहुंची

लखनऊ। विशेष संवाददाता

शुक्रवार को यूपी में बिजली की खपत और एक समय में अधिकतम मांग व आपूर्ति का नया रिकार्ड बना। इससे पूर्व यूपी में न एक दिन में इतनी बिजली की खपत हुई थी और ना ही मांग इतनी अधिक गई थी। शुक्रवार को प्रदेश में 61 करोड़ 30 लाख 45 हजार यूनिट बिजली का उपभोग लोगों ने किया। वहीं इस दिन रात 8.57 बजे बिजली की अधिकतम मांग 29147 मेगावाट पहुंच गई जो कि अब तक की सर्वाधिक मांग व आपूर्ति का नया रिकार्ड है।

मांग पूरा करने के लिए अतिरिक्त बिजली के इंतजाम में जुटा प्रबंधन

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के चेयरमैन डा. आशीष कुमार गोयल का कहना है कि बिजली की बढ़ती मांग को देखते हुए सभी माध्यमों से अधिकतम बिजली लिया जा रहा है। बिजली की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। गर्मी को देखते हुए आने वाले दिनों में बिजली की मांग और अधिक बढ़ सकती है। जिसे देखते हुए पावर बैकिंग से यूपी से जुड़े राज्यों से अधिक बिजली लेने और पावर एक्सचेंज से बिजली खरीदे जाने की व्यवस्था भी है। अपनी उत्पादन इकाईयों को भी अधिकतम क्षमता से चलाया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली मिलती रहे इसके लिए वितरण सिस्टम पर नजर रखें।

एक सप्ताह में तीसरी बार टूटा बिजली खपत का रिकार्ड

गौरतलब है कि महज एक सप्ताह के अंदर प्रचंड गर्मी के कारण बिजली की अधिकतम खपत का रिकार्ड शुक्रवार को तीसरी बार टूटा। 18 मई को 58.77 करोड़ यूनिट तथा 22 मई को 60.50 करोड़ यूनिट बिजली खपत का रिकार्ड बना था। शुक्रवार 24 मई को एक दिन में 61.30 करोड़ यूनिट बिजली खपत का नया रिकार्ड बनने के साथ ही पुराने सारे रिकार्ड टूट गए। इसके साथ ही बिजली की अधिकतम मांग का रिकार्ड जो सितंबर 2023 में बना था वह भी शुक्रवार को टूटा। 2023 में एक समय में बिजली की अधिकतम मांग 28284 मेगावाट पहुंची थी। शुक्रवार को रात 8.45 बजे बिजली की अधिकतम मांग 29147 मेगावाट पहुंच गई थी, जो कि अब तक बिजली की सर्वाधिक मांग व आपूर्ति का नया रिकार्ड है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।