ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊडबल डेकर ट्रेन 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक रद्द रहेंगी

डबल डेकर ट्रेन 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक रद्द रहेंगी

लखनऊ।·ठंड में कोहरे की वजह से डबल डेकर ट्रेन का संचालन प्रभावित रहेगा। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक डबल डेकर एक्सप्रेस सहित चार ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है। वहीं दो...

डबल डेकर ट्रेन 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक रद्द रहेंगी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 04 Dec 2019 08:37 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ।·ठंड में कोहरे की वजह से डबल डेकर ट्रेन का संचालन प्रभावित रहेगा। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक डबल डेकर एक्सप्रेस सहित चार ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है। वहीं दो ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किए गए हैं। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि सहरसा से चलने वाली ट्रेन नंबर 15209 सहरसा अमृतसर एक्सप्रेस, अमृतसर से चलने वाली ट्रेन नंबर 15210 अमृतसर सहरसा एक्सप्रेस के अलावा लखनऊ से आनंदविहार जाने वाली ट्रेन नंबर 12583 डबल डेकर एक्सप्रेस और आनंदविहार से लखनऊ आने वाली ट्रेन नंबर 12584 डबल डेकर एक्सप्रेस 16 दिसंबर से 31 जनवरी के बीच निरस्त रहेगी। इसी दौरान अजमेर व रांची से चलने वाली ट्रेन नंबर 18632/18631 अजमेर रांची अजमेर एक्सप्रेस अपने तय मार्ग से बदले मार्ग इलाहाबाद, इलाहाबाद सिटी, मंडुवाडीह, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलेगी।