ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊरेल प्रबंधन सेवा के पहले बैच के 89 अधिकारियों ने कार्यभार संभाला

रेल प्रबंधन सेवा के पहले बैच के 89 अधिकारियों ने कार्यभार संभाला

लखनऊ। भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा के पहले बैच के परिवीक्षाधीन अधिकारी भारतीय रेलवे...

रेल प्रबंधन सेवा के पहले बैच के 89 अधिकारियों ने कार्यभार संभाला
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 06 Nov 2023 10:45 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा के पहले बैच के परिवीक्षाधीन अधिकारी भारतीय रेलवे परिवहन प्रबंधन संस्थान में अपनी सेवा ज्वाइन कर लिए। इस मौके पर भारतीय रेलवे परिवहन प्रबंधन संस्थान के डायरेक्टर जनरल, अतिरिक्त डायरेक्टर जनरल और संस्थान के शिक्षक इस मौके पर उपस्थित थे। भारतीय रेलवे प्रबंधन में 89 अधिकारियों के इस प्रारंभिक प्रबंधन ग्रुप  ने रेलवे की अपनी प्रशिक्षण   यात्रा में शुरुआत की। संस्थान के डीजी हरि शंकर  वर्मा अपने भाषण में पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन में नियमित शिक्षा और अनुशासन के परम महत्व पर बल दिया। एडीजी संजय त्रिपाठी ने सरकारी सेवा में खासकर रेलवे सेवा को केवल नौकरी के रूप में नहीं लेने के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की सेवा करने का सही तरीका वह है जिसमें व्यक्ति को उस काम में मायने देखना है जिसे वह कर रहा है। भारतीय रेलवे परिवहन प्रबंधन संस्थान को शिक्षा में उत्कृष्टता के प्रति अटल समर्पण के लिए व्यापक रूप से जाना जाता है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।