ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरपरेड से फूलबाग तक मेट्रो से बंद रास्ता जल्द खुलेगा

परेड से फूलबाग तक मेट्रो से बंद रास्ता जल्द खुलेगा

परेड से फूलबाग तक मेट्रो के लिए बंद रास्ता जल्द ही खुलेगा। मेट्रो के काम से फैल रहे प्रदूषण व कई जगह पड़े हुए सामान को हटवाया जाएगा। यह निर्देश डीएम...

परेड से फूलबाग तक मेट्रो से बंद रास्ता जल्द खुलेगा
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरWed, 13 Sep 2023 04:40 PM
ऐप पर पढ़ें

परेड से फूलबाग तक मेट्रो के लिए बंद रास्ता जल्द ही खुलेगा। मेट्रो के काम से फैल रहे प्रदूषण व कई जगह पड़े हुए सामान को हटवाया जाएगा। यह निर्देश डीएम विशाख जी ने मंगलवार को दिए। डीएम ने मेट्रो के चल रहे कामों के पर्यवेक्षण के लिए तीन कमेटी बनाई है। कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम विशाख जी और सीडीओ सुधीर कुमार ने देर रात शहर के अंदर चल रहे मेट्रो के कामों की समीक्षा की। लंबे समय से परेड से लेकर फूलबाग तक चल रहे कामों को जल्द से जल्द पूरा करके रास्ते को खोलने का निर्देश दिया गया है। डीएम ने बताया कि मेट्रो के कामों से प्रदूषण फैल रहा है। इसलिए उसे दूर करने की हिदायत दी गई है। इसी तरह से फूलबाग और पनचक्की चौराहे पर मेट्रो का काफी अनुपयोगी सामान पड़ा हुआ है। इसलिए उनको भी हटाने की हिदायत दी गई है। डीएम ने बताया कि जल्द ही पीडी के साथ बैठक की जाएगी। जिससे मेट्रो के कामों को समय से पूरा करने की टाइमलाइन को तय किया जा सके। बताते चले कि दिसंबर 2024 तक मेट्रो का काम पूरा होना है। करीब दो साल से ज्यादा समय से परेड से लेकर फूलबाग तक का रास्ता बंद है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।