ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरमेट्रो का दावा, हमीरपुर रोड पर जूही में बिछा दी सीवर लाइन

मेट्रो का दावा, हमीरपुर रोड पर जूही में बिछा दी सीवर लाइन

कानपुर, मुख्य संवाददाता। यूपी मेट्रो ने हमीरपुर रोड पर जूही बंबुरहिया क्षेत्र में सीवर...

मेट्रो का दावा, हमीरपुर रोड पर जूही में बिछा दी सीवर लाइन
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरThu, 23 May 2024 11:15 PM
ऐप पर पढ़ें

कानपुर, मुख्य संवाददाता। यूपी मेट्रो ने हमीरपुर रोड पर जूही बंबुरहिया क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाने के बाद खुले नाले से इसे कनेक्ट कर दिया है। साथ ही यह भी दावा किया है कि अब फिनिशिंग का काम चल रहा है जिसे दो दिन के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। इससे लोगों को और राहत मिलेगी क्योंकि रोड पहले की अपैक्षा ज्यादा चौड़ी हो जाएगी।

मेट्रो के डिप्टी जीएम जनसंपर्क पंचानन मिश्रा ने बताया कि इस क्षेत्र में ओपन नाले की जगह रोड के दोनों ओर पिलर नं 1 से पिलर नं 4 तक 450 मिमी व्यास की सीवर लाइन बिछा दी गई है। सड़क के दोनों तरफ सीवर के लिए पाइप डालने का कार्य लगभग पूरा भी हो चुका है। इसके अंतिम छोर पर सफाई का कार्य चल रहा है। इस कार्य के हो जाने जाने से बरसात में जलभराव की आशंकाएं खत्म हो चुकी हैं। जलकल ने ही मेट्रो को यहां सीवर लाइन डालने के लिए कहा था। इसी सीवर पाइप को पिलर नं 4 तक आगे बढ़ाते हुए ओपन नाले से जोड़ दिया गया है। जूही बंबुरहिया स्थित पिलर नं 1 पर ही बारादेवी-नौबस्ता एलिवेटेड सेक्शन समाप्त होता है और यहीं से अंडरग्राउंड सेक्शन के लिए रैंप एरिया की शुरूआत होती है। एलिवेटेड से इतर रैंप एरिया में सड़क का अधिक हिस्सा कवर होता है। ऐसे में दोनों तरफ शेष सड़क को चौड़ा करने के लिए ओपन नाले की जगह सीवर पाइप बिछाना ही विकल्प था। ऐसा जनहित में किया गया ताकि यहां से गुजरने वाले राहगीरों को चौड़ी सड़क मिल सके और आम जनता को जाम की समस्या से ना जूझना पड़े।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।