ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरकानपुर मेट्रो की सुरक्षा विशेष बल के हवाले

कानपुर मेट्रो की सुरक्षा विशेष बल के हवाले

कानपुर मेट्रो की सुरक्षा व्यवस्था अब विशेष सुरक्षा बल के जवानों को सौंप दी गई है। अफसरों ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं। कानपुर मेट्रो की सुरक्षा में विशेष सुरक्षा बल को तैनाती भी शुरू करा दी गई...

कानपुर मेट्रो की सुरक्षा विशेष बल के हवाले
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरTue, 21 Nov 2023 09:09 PM
ऐप पर पढ़ें

कानपुर। प्रमुख संवाददाता कानपुर मेट्रो की सुरक्षा व्यवस्था अब विशेष सुरक्षा बल के जवानों को सौंप दी गई है। अफसरों ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं। कानपुर मेट्रो की सुरक्षा में विशेष सुरक्षा बल को तैनाती भी शुरू करा दी गई है। सुरक्षा बल के जवान कानपुर के नौ मेट्रो स्टेशनों, यार्ड, डिपो और कंट्रोलरूम की सुरक्षा करेंगे।

मेट्रो की सुरक्षा में तैनात विशेष सुरक्षा बल

कानपुर। आपदा से निपटने और एटीएस जवानों से गन चलाने का प्रशिक्षण लेने के बाद ही कानपुर मेट्रो की सुरक्षा उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल के 260 जवानों को तैनात किया गया है। नौ मेट्रो स्टेशन, एक मेट्रो डिपो, यार्ड, एक कंट्रोल रूम के सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सुरक्षा में तैनात जवानों को मेट्रो सुरक्षा से पहले तीन माह का विशेष प्रशिक्षण कराया गया है। इस प्रशिक्षण के दौरान जवानों को हर परिस्थिति में लोहा लेने के लिए तैयार किया गया है। किस तरह से ड्यूटी के दौरान अलर्ट रहना है। किन-किन बिंदुओं पर सुरक्षा में चूक नहीं होनी चाहिए। किसी भी आपदा से निपटने का लिए यूपी एसडीआरएफ की ओर से प्रशिक्षण दिलाया गया है।

बैग चेक करने को लगाए गए स्कैनर

कानपुर। सुरक्षा शाखा की ओर से सुरक्षा संबंधी उपकरण जैसे डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर, हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर, एक्सरे और बैग स्कैनर चलाने का प्रशिक्षण दिया गया है। यूपी एटीएस ने जवानों को एक-47 एमपी-5 गन तथा ग्लाक पिस्टल का विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। साथ ही रूम इंटरवेंशन स्पेशल टेक्टिक्स का प्रशिक्षण दिया गया है। उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल के जवान प्रशिक्षण के बाद किसी भी परिस्थितियों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। सभी जवानों को पूरी निष्ठा के साथ ड्यूटी करने की शपथ दिलाई गई है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।