ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरस्पेशल ट्रेनों का 'स्पेशल' समय, कब आएंगी पता नहीं

स्पेशल ट्रेनों का 'स्पेशल' समय, कब आएंगी पता नहीं

कानपुर। दिल्ली, हावड़ा और मुंबई रूटों पर चलने वाली नियमित ट्रेनों में लंबी वेटिंग के मद्देनजर रेल प्रशासन ने 100 से अधिक स्पेशल ट्रेनों...

स्पेशल ट्रेनों का 'स्पेशल' समय, कब आएंगी पता नहीं
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरFri, 24 May 2024 08:45 PM
ऐप पर पढ़ें

कानपुर। दिल्ली, हावड़ा और मुंबई रूटों पर चलने वाली नियमित ट्रेनों में लंबी वेटिंग के मद्देनजर रेल प्रशासन ने 100 से अधिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कराया है। स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल भी 'स्पेशल' है। कब आएंगी और कब जाएंगी पता नहीं। गुरुवार की रात से शुक्रवार को देरशाम तक निकली दस से अधिक स्पेशल ट्रेनें 15 घंटे तक लेट रहीं।

ओवरलोड प्लेटफार्म तो स्टाल संचालकों की 'मौज'

समर स्पेशल ट्रेनों की बिगड़ी चाल का सबसे अधिक फायदा प्लेटफार्मों के स्टाल संचालकों के वेंडर उठा रहे हैं। रात में 15 की जगह 20 रुपये की पानी बोतल तो चाय से लेकर अन्य चीजों के दाम अपने हिसाब से वसूलते हैं। पिछले दिनों एसीएम संतोष त्रिपाठी की चेकिंग में ओवरचार्जिंग और गलत तरीके से सामान बेचने में सात वेंडरों को पकड़़ा गया था।

ये प्रमुख ट्रेनें लेट

03409 मालदा टाउन खातीपुरा स्पेशल सवा 15 घंटे लेट

03635 गया आनंद विहार स्पेशल 10 घंटे लेट

03414 नई दिल्ली मालदा टाउन स्पेशल 7:15 घंटे लेट

05053 गोरखपुर मुंबई बांद्रा स्पेशल 08 घंटे लेट

12511 राप्तीसागर 6:30 घंटे लेट

03640 आनंदविहार-गया स्पेशल छह घंटे लेट

सेंट्रल पर एक घंटे सिग्नल के फेर में खड़ी रही

आनंदविहार से गया जाने वाली समर स्पेशल कानपुर सेंट्रल के प्लेटफार्म नंबर छह पर लगभग छह घंटे देरी से आई। यह ट्रेन रात 10:53 बजे आई और 11:53 बजे गई। वजह थी कि ट्रेन को सिग्नल नहीं मिल रहा था। इस पर यात्रियों ने हंगामा किया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।