ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुररेलवे कालोनियों में 1722 अवैध कब्जे, 30 तक खाली होंगे

रेलवे कालोनियों में 1722 अवैध कब्जे, 30 तक खाली होंगे

मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बड़ोनी ने प्रयागराज सहित कानपुर के रेलवे कालोनियों में अवैध कब्जे और अतिक्रमण को खत्म करने का निर्देश...

रेलवे कालोनियों में 1722 अवैध कब्जे, 30 तक खाली होंगे
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरSat, 02 Sep 2023 07:15 PM
ऐप पर पढ़ें

कानपुर। मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बड़ोनी ने प्रयागराज सहित कानपुर के रेलवे कालोनियों में अवैध कब्जे और अतिक्रमण को खत्म करने का निर्देश दिया। इसके तहत कानपुर परिक्षेत्र में स्थित एक दर्जन कालोनियों में 1722 अवैध कब्जे हैं। खास बात यह है कि रेलवे क्वार्टरों के बीच कहीं स्कूल खुले हैं तो कहीं चट्टा। सहायक वाणिज्य प्रबंधक संतोष कुमार त्रिपाठी ने एईएन एके गुप्ता की मौजूदगी में बताया कि अभियान शुरू हो चुका है। 200 कब्जेदारों से क्वार्टर खाली करा लिए गए है। 30 सितंबर तक हरहाल में कालोनियां कब्जा मुक्त होंगी।

संतोष त्रिपाठी ने बताया कि आरपीएफ, इंजीनियर और अफसरों की संयुक्त टीम कानपुर परिक्षेत्र की कालोनियों का सर्वे करके अवैध कब्जेदारों को सूचीबद्ध कर रही है। एईएन से जब खुले अवैध स्कूल के बारे में पूछा गया तो वह जवाब नहीं दे सके। बाद में बताया कि मामला शायद कोर्ट में लंबित है। जब पूछा गया कि कब्जा होते समय क्यों नहीं बेदखल किया गया तो चुप्पी साध ली।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।