ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश हरदोईसीएचसी कोथावां का राज्यस्तरीय टीम ने देखी हकीकत

सीएचसी कोथावां का राज्यस्तरीय टीम ने देखी हकीकत

कायाकल्प अवार्ड योजना के वर्ष 2023-24 के लिए शनिवार को राज्य स्तर से नामित टीम ने सीएचसी कोथावां का निरीक्षण...

सीएचसी कोथावां का राज्यस्तरीय टीम ने देखी हकीकत
हिन्दुस्तान टीम,हरदोईMon, 19 Feb 2024 12:00 AM
ऐप पर पढ़ें

कायाकल्प अवार्ड योजना के वर्ष 2023-24 के लिए शनिवार को राज्य स्तर से नामित टीम ने सीएचसी कोथावां का निरीक्षण किया। लखनऊ से प्रोफेसर मोहम्मद परवेज, डायरेक्टर सीएसए लखनऊ राजेश यादव, डॉक्टर नाजिया ने हकीकत देखी।

टीम ने वार्ड, दवा कक्ष, ओपीडी, डिलीवरी रूम, वैक्सीन सेंटर, लेवर रूम, किचन, इमरजेंसी वार्ड, दंत रूम, स्टॉक रोम,कोल्ड चेन रूम, एनटीईपी रूम,आरबीएसके कक्ष, वॉशरूम शौचालय, प्रयोगशाला जांच कक्ष गार्डेन के साथ अन्य सेवाओं सहित पूरे अस्पताल परिसर का जायजा लिया। अस्पताल के कर्मचारियों से उनके विभागों के विषय में भी जानकारी प्राप्त की और संबंधित विषय पर आवश्यक निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान मरीजों को मिलने वाले भोजन के बारे में जानकारी ली। भोजन की गुणवत्ता को भी जांचा परखा। अस्पताल के अंदर और बाहरी हिस्से का घंटों जायजा लेने के बाद टीम के सदस्यों ने कहा, सीएससी में व्यवस्थाएं बेहतर बनाने की बात कही।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।