ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़अपराधियों की धरपकड़ के लिए जीआरपी व आरपीएफ को मिलेगी आधुनिक गाडियों की सौगात

अपराधियों की धरपकड़ के लिए जीआरपी व आरपीएफ को मिलेगी आधुनिक गाडियों की सौगात

अपराधियों की धरपकड़ व दबिश व अन्य किसी घटना पर समय रहते नियंत्रण पाने के लिए नगर स्टेशन पर तैनात जीआपी व आरपीएफ थानों की पुलिस को विभाग द्वारा आधुनिक गाड़िया मुहैया करायी...

अपराधियों की धरपकड़ के लिए जीआरपी व आरपीएफ को मिलेगी आधुनिक गाडियों की सौगात
हिन्दुस्तान टीम,हापुड़Mon, 15 Oct 2018 12:04 AM
ऐप पर पढ़ें

अपराधियों की धरपकड़ व दबिश व अन्य किसी घटना पर समय रहते नियंत्रण पाने के लिए नगर स्टेशन पर तैनात जीआपी व आरपीएफ थानों की पुलिस को विभाग द्वारा आधुनिक गाड़िया मुहैया करायी जाएगी। इसके लिए विभाग ने संबंधित प्रक्रिया को लगभग पूरा कर लिया है। एक सप्ताह में दोनों थानों पर इन गाडियों की सुविधा शुरू हो जाएगी। जीआरपी थाने की पुलिस एक तरफ जहां पुरानी गाड़ी प्रयोग में ला रही थी। वहीं दूसरी तरफ आरपीएफ के लिए सरकारी गाड़ी की सुविधा उपलब्ध ही नहीं थी। अपराधियों को पकड़ने अथवा दबिश आदि के लिए आरपीएफ को किराए की गाड़ी का सहारा लेना पड़ता था। लेकिन अब विभाग द्वारा रेलवे से संबंधित अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के लिए दोनों थानों की पुलिस को आधुनिक गाड़ियां मुहैया कराने का काम किया जाएगा। जिससे स्टेशन परसिर में होने वाली अपराधिक घटनाओं पर तत्काल कार्रवाई करते हुए अपराधियों को दबोचा जा सकें। आधुनिक गाड़ियों के मिलने के बाद रेलवे से संबंधित किसी भी सूचना टीम को जल्द ही घटना स्थल पर पहुंचने में मदद मिलगे। साथ ही समय रहते जल्द कार्रवाई आमल में लाई जा सकेगी। जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि थाने पर मौजूद पुरानी गाडियों की रफ्तार कम होने के साथ साथ उसकी रखरखाव में अधिक खर्चा होता था। जिससे विभाग को राजस्व की हानि के साथ साथ अपराधियों को फरार होने में भी आसानी होती थी। आधुनिक गाड़ियां मुहैया होने के साथ अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़ने में काफी आसानी होगी। आरपीएफ थाना प्रभारी ने बताया कि गाड़ी उपलब्ध होने से आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकेगा। किसी भी घटना की सूचना पर कम समय में टीम को मौके पर भेजकर स्थिति पर काबू पाने में आसानी होगी। जिससे विभिन्न हादसों को समय रहते रोका जा सकेगा।