ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरधूमधाम से मना अघोराचार्य सिद्धार्थ गौतम राम का अवतरण दिवस

धूमधाम से मना अघोराचार्य सिद्धार्थ गौतम राम का अवतरण दिवस

गोरखपुर, निज संवाददाता। अघोर पीठ आश्रम में बुधवार को अघोर शोध सेवा संस्थान क्रीम...

धूमधाम से मना अघोराचार्य सिद्धार्थ गौतम राम का अवतरण दिवस
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरThu, 02 May 2024 01:45 AM
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर, निज संवाददाता।
अघोर पीठ आश्रम में बुधवार को अघोर शोध सेवा संस्थान क्रीम कुंड बनारस के पीठाधीश्वर शिव रूप बाबा सिद्धार्थ गौतम राम का प्राकट्य दिवस धूमधाम से मनाया गया।

अघोर पीठ प्रमुख अवधूत छबीले राम के नेतृत्व में सुबह 8 बजे से भक्तों ने बंधाव रानी माता मंदिर, मुक्तेश्वर नाथ मंदिर, बुआ शहीद मजार, शीतला माता मंदिर, बेतियाहाता हनुमान मंदिर, काली मंदिर, माता मंगलामुखी मंदिर, गोलघर काली मंदिर, तोता मैना मजार, बाबा नक्को शाह मजार, गुरुद्वारा जटाशंकर, विष्णु मंदिर, गोपाल मंदिर आदि मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर व गुरुद्वारा में पहुंचकर साफ-सफाई की। गुरुद्वारा जटाशंकर पहुंचने पर प्रबंधक सरदार जसपाल सिंह, जगनैन सिंह ‘नीटू आदि ने गुरुदेव को अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया। शहर में जगह-जगह भक्तों ने रास्ते में ठंडा पानी, लस्सी, मट्ठा एवं मिष्ठान खिलाकर जुलूस का स्वागत किया।

वापस आश्रम पहुंचकर श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया। सांध्यकालीन आरती भजन-कीर्तन के बाद गुरुदेव ने जरूरतमंद बच्चों को कलम, कॉपी पेंसिल आदि वितरित किया। इसके बाद भक्तों ने सहभोज किया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।