ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश फतेहपुरसेक्टर मजिस्ट्रेट रखेंगे संवेदनशील केन्द्रों पर नजर

सेक्टर मजिस्ट्रेट रखेंगे संवेदनशील केन्द्रों पर नजर

फतेहपुर, कार्यालय संवाददाता। 22 फरवरी से शुरू हो रही यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान...

सेक्टर मजिस्ट्रेट रखेंगे संवेदनशील केन्द्रों पर नजर
हिन्दुस्तान टीम,फतेहपुरFri, 16 Feb 2024 12:15 AM
ऐप पर पढ़ें

फतेहपुर, कार्यालय संवाददाता।

22 फरवरी से शुरू हो रही यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान सेंक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को कई नई चुनौतियों के गुजरते हुए सुचिता पुर्ण परीक्षा संपन्न कराना होगा। संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेटों की नजर रहेगी, जबकि स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केन्द्र में एक घंटे पहले से मौजूद रहेंगे। स्ट्रांग रूम के अंदर अधिकारी या कर्मचारी मोबाइल के साथ इंट्री नहीं कर सकेंगे। गुरुवार को एडीएम अविनाश त्रिपाठी ने बोर्ड परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा करते हुए सेक्टर,स्टेटिक मजिस्ट्रेट व केन्द्र व्यवस्थापकों को नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने को लेकर कड़े निर्देश दिए हैं।

विकास भवन में एडीएम ने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिकाओं की व्यवस्था पर नजर रखते हुए संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों का निरंतर सघन निरीक्षण करेंगे। परीक्षा केन्द्र के एक किमी के दायरे में फोटोकाफी की दुकानें प्रतिबंधित रहेंगे। परीक्षा के शुरु होने और समाप्त होने के दौरान केन्द्र के बाहर किसी भी दशा में भीड़ एकत्र नहीं होने दें। मजिस्ट्रेट निर्धारित निरीक्षण की आख्या डेली कंट्रोल रूम के माध्मम से नोट कराएंगे। कहा कि परीक्षा के दौरान मीडिया कर्मियों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। कहा कि परीक्षा के पूर्व बालिकाओं की तलाशी महिला शिक्षिकाएं करेंगी। मजिस्ट्रेट व केन्द्र व्यवस्थापक इस सुनिश्चित करें कि परीक्षा के दौरान कर्मचारी और परीक्षार्थियों के साथ अभद्रता न होने पाएं।

हर पृष्ठ पर अंकित करना होगा नामांकन

एडीएम ने कहा कि केन्द्र व्यवस्थापक अपने कक्ष निरीक्षकों को इस बात की जानकारी दें कि परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका के प्रत्येक पृष्ठ पर अपना रोल नंबर अंकित करें। केन्द्र व्यवस्थापक जिस विषय की परीक्षा हो उस तिथि को उस विषय की ड्यूटी कक्ष निरीक्षक के रूप में न लगाएं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।