ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरजतिन मिस्टर और रिया बनी मिस एसडीएम

जतिन मिस्टर और रिया बनी मिस एसडीएम

सुखिया देवी मैमोरियल पब्लिक स्कूल खाईखेड़ी नजीबाबाद में आयोजित फेयर वैल पार्टी में छात्र- छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जतिन तोमर...

जतिन मिस्टर और रिया बनी मिस एसडीएम
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरThu, 15 Feb 2024 10:25 PM
ऐप पर पढ़ें

सुखिया देवी मैमोरियल पब्लिक स्कूल खाईखेड़ी नजीबाबाद में आयोजित फेयर वैल पार्टी में छात्र- छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जतिन तोमर को मिस्टर फेयरवैल, छात्रा रिया चौहान को मिस फेयरवेल, आर्यन प्रजापति को मिस्टर प्रिंस और अनिका तोमर को मिस्टर प्रिंसेज चुना गया।

गुरुवार को एसडीएम पब्लिक स्कूल खाईखेड़ी में फेयरवैल पार्टी का शुभारंभ स्कूल प्रबंधक बाबूराम तोमर ने फीता काट कर किया। विदाई समारोह में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर बाबूराम तोमर ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने से एक ओर जहां बच्चें आत्म निर्भर और निर्भीक बनते है तो दूसरी तरफ बच्चों का आत्मविश्वास मजबूत होता है। मुख्य अथिति अमजद अली प्रधान व स्कूल डायरेक्टर पूनम राजपूत ने मिस्टर एसडीएम चुने गए जतिन तोमर को ताज व मिस एसडीएम रिया चौहान को क्वीन क्राउन पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का निर्देशन शिक्षिका मानवी खुगशाल, फरीन व सोनिका चौहान का सहयोग रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रिंसिपल पुनीत चौहान व छात्रा आयुषी चौधरी व खुशी तलान के संचालन में आयोजित फेयरबैल पार्टी में आर्यन चौधरी, राधिका प्रजापति, लक्ष्मी, अश्मी, तनवी, श्रुति प्रजापति आदि बच्चों ने प्रतिभाग किया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।