ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश बस्तीबाइक सवार को बचाने में पलटी कार

बाइक सवार को बचाने में पलटी कार

बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। रूधौली थानाक्षेत्र के दसिया डिग्री कॉलेज के सामने

बाइक सवार को बचाने में पलटी कार
हिन्दुस्तान टीम,बस्तीFri, 10 May 2024 03:15 PM
ऐप पर पढ़ें

बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। रूधौली थानाक्षेत्र के दसिया डिग्री कॉलेज के सामने बाइक सवार को बचाने में अनियंत्रित कार गड्ढे में पलट गई। कार में सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकलवाकर थाने ले गए।
थानाक्षेत्र के पड़रिया चेतसिंह गांव निवासी चालक कलीम अपने दो दोस्तों के साथ कार पर सवार होकर बस्ती जाने के लिए घर से निकला। अभी वह दसिया डिग्री कॉलेज के सामने पहुंचा ही था कि अचानक सामने आए एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में सड़क किनारे के लगे पेड़ व कटीली झाड़ियों को तोड़ते हुए गड्ढे में पलट गई। कार चला रहे व्यक्ति को गाड़ी की खिड़की को तोड़कर बाहर निकला गया। कार में बैठे दो अन्य लोगों को भी किसी तरह बाहर निकाला गया। सूचना पर पहुंचे विशुनपुरवा चौकी प्रभारी शशिशेखर सिंह ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकलवाया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।