ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहाआर्यंस क्रिकेट एकेडमी ने जीता धनौरा महोत्सव का फाइनल मुकाबला

आर्यंस क्रिकेट एकेडमी ने जीता धनौरा महोत्सव का फाइनल मुकाबला

मंडी धनौरा। स्थानीय श्रीरामलीला मैदान में चल रहे धनौरा महोत्सव का गुरुवार को समापन हो गया। आर्यंस क्रिकेट एकेडमी व रुकमणी क्रिकेट क्लब के बीच खेले...

आर्यंस क्रिकेट एकेडमी ने जीता धनौरा महोत्सव का फाइनल मुकाबला
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाThu, 08 Feb 2024 06:15 PM
ऐप पर पढ़ें

स्थानीय श्रीरामलीला मैदान में चल रहे धनौरा महोत्सव का गुरुवार को समापन हो गया। आर्यंस क्रिकेट एकेडमी व रुकमणी क्रिकेट क्लब के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में आर्यंस क्रिकेट एकेडमी की टीम ने जीत दर्ज की।
बतौर मुख्य अतिथि शिक्षाविद सरदार जगजीत सिंह ने फाइनल मैच का टॉस उछाला। रुक्मणी क्रिकेट क्लब की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। टीम 151 रन बनाकर आलआउट हुई। जवाबी पारी खेलने उतरी आर्यंस क्रिकेट एकेडमी की टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर निर्धारित लक्ष्य को पार कर मैच जीत लिया। विजेता टीम को सरदार जगजीत सिंह ने ट्राफी देकर सम्मानित किया। कहा कि धनौरा महोत्सव कौमी एकता की भी मिसाल है। क्षेत्र के होनहार खिलाड़ियों के इस तरह के आयोजनों में प्रतिभाग करने से उनकी खेल प्रतिभा में भी निखार आएगा। बढ़ावा मिल रहा है। इस दौरान डॉ. यतेंद्र कटारिया, डॉ. आदित्य चौहान, गीतेश अग्रवाल, प्रशांक त्यागी, लकी चौधरी, श्याम गर्ग, पवन अग्रवाल आदि रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।