ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड सराईकेलाकोलाबीरा रेलवे टनल के पास जर्जर सड़क परेशानी का सबब

कोलाबीरा रेलवे टनल के पास जर्जर सड़क परेशानी का सबब

सरायकेला, संवाददाता। सरायकेला कांड्रा मुख्य मार्ग पर कोलाबीरा रेलवे टनल के पास सड़क के...

कोलाबीरा रेलवे टनल के पास जर्जर सड़क परेशानी का सबब
हिन्दुस्तान टीम,सराईकेलाSun, 08 Oct 2023 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

सरायकेला, संवाददाता। सरायकेला कांड्रा मुख्य मार्ग पर कोलाबीरा रेलवे टनल के पास सड़क के जर्जर होने से निकले सरिया से बड़ी दुर्घटना होने की संभावना है। इसको लेकर जन कल्याण मोर्चा के अध्यक्ष अधिवक्ता ओमप्रकाश ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप जेएआरडीसीएल पर आईपीसी की धारा-133 के तहत कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने डीसी को ज्ञापन देते हुए बताया कि आदित्यपुर- कांड्रा सड़क को जेएआरडीसीएल को साल 2011 में 15 साल के लिए हैंड ओवर किया गया था जिसके एवज में करोड़ों रुपये का एकरारनामा है। कोलाबीरा रेलवे टनल के पास जर्जर सड़क की मामले को लेकर जन कल्याण मोर्चा ने 8 सितंबर को शिकायत की थी बावजूद इसके किसी तरह की कार्यवाई नहीं की गई। इसके बाद 18 सितंबर को जेएआरडीसीएल के सिनीयर मैनेजर को भी पत्र लिखकर अवगत कराते हुए सड़क की मरम्मत के लिए आग्रह किया गया लेकिन जेएआरडीसीएल ने जानबूझकर सड़क को क्षतिग्रस्त हालत में छोड़ दिया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।