ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड कोडरमारेलवे के अधिग्रहित भूमि के पुर्नवास योजना की राशि की मांग

रेलवे के अधिग्रहित भूमि के पुर्नवास योजना की राशि की मांग

झुमरी तिलैया नगर पर्षद तिलैया वार्ड नंबर दो में रेलवे द्वारा किया गया जमीन अधिग्रहण के बाद पुर्नवास के लिए राशि अभी तक उपलब्ध नहीं कराए जाने को...

रेलवे के अधिग्रहित भूमि के पुर्नवास योजना की राशि की मांग
हिन्दुस्तान टीम,कोडरमाWed, 29 Nov 2023 02:15 AM
ऐप पर पढ़ें

कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि
झुमरी तिलैया नगर पर्षद तिलैया वार्ड नंबर दो में रेलवे द्वारा किया गया जमीन अधिग्रहण के बाद पुर्नवास के लिए राशि अभी तक उपलब्ध नहीं कराए जाने को लेकर मंगलवार को बैठक हुई। अध्यक्षता बिरेन्द्र प्रसाद यादव ने किया। बैठक में कहा गया कि रेलवे के द्वारा जमीन अधिग्रहण के बाद पुर्नवास की राशि प्रभावित लोगों को दिया जाना था। लेकिन अभी तक यह राशि उपलब्ध नहीं कराई गई है। उन्होंने कहा कि इसके लिए वे लगातार भू-अर्जन कार्यालय का चक्कर भी लगा रहे हैं। लोगों ने कहा कि उनकी मांगे पूरी नहीं की जाने पर वे आंदोलन को विवश होंगे। बैठक में भोला पंडित, सतीष पांडेय, छोटेलाल साव, सुभाष कुमार, राजकुमार गुप्ता, पुष्पा देवी, आशा देवी, अनिल सिंह, रामविशुन राम, मुकेश कुमार गुप्ता, मुकेश कुमार सिंह, चंद्रकांत समेत कई लोग मौजूद थें।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।