ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड जमशेदपुरट्रेनों से बढ़ गई तेंदूपत्ता की तस्करी

ट्रेनों से बढ़ गई तेंदूपत्ता की तस्करी

जमशेदपुर। चक्रधरपुर मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों से तेंदूपत्ता की तस्करी एक बार फिर से बढ़ गई...

ट्रेनों से बढ़ गई तेंदूपत्ता की तस्करी
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSun, 24 Jul 2022 12:50 PM
ऐप पर पढ़ें

जमशेदपुर। चक्रधरपुर मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों से तेंदूपत्ता की तस्करी एक बार फिर से बढ़ गई है। टाटानगर आरपीएफ के क्राइम ब्रांच जवानों ने एक सप्ताह में दो ट्रेनों से भारी मात्रा में तेंदूपत्ता बरामद किया है। शनिवार को शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस की जनरल बोगी से 485 किलो तेंदूपत्ता बरामद हुआ, जिसका बाजार मूल्य साढ़े 22 हजार रुपए हैं। इससे पूर्व 15 जुलाई को टिटलागढ़ हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस के तीन बोगियों से तेंदूपत्ता बरामद हुआ था। ट्रेनों के तेंदूपत्ता बरामद करने के बाद टाटानगर आरपीएफ ने केस दर्ज किया है। जबकि बरामद तेंदूपत्ता को जमशेदपुर वन विभाग के सुपुर्द कर दिया। आरपीएफ का मानना है कि कोल्हान के विभिन्न छोटे-छोटे स्टेशनों एवं ओडिशा के स्टेशनों से हावड़ा जाने वाली ट्रेनों में तेंदूपत्ता चढ़ाया जा रहा है। इससे तेंदूपत्ता की तस्करी रोकने के लिए टाटानगर होकर हावड़ा जाने वाली विभिन्न ट्रेनों में जांच बढ़ गई है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।