ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड हज़ारीब़ागहजारीबाग रेलवे स्टेशन से फिर गायब हुआ राष्ट्रीय ध्वज

हजारीबाग रेलवे स्टेशन से फिर गायब हुआ राष्ट्रीय ध्वज

हजारीबाग रेलवे स्टेशन पर 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फिर दो से तीन महीना में गायब हो जाता है। गायब के सिलसिले में शनिवार को हजारीबाग के रेलवे...

हजारीबाग रेलवे स्टेशन से फिर गायब हुआ राष्ट्रीय ध्वज
हिन्दुस्तान टीम,हजारीबागSun, 13 Aug 2023 01:31 AM
ऐप पर पढ़ें

हजारीबाग। वरीय संवाददाता
हजारीबाग रेलवे स्टेशन पर 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फिर दो से तीन महीना में गायब हो जाता है। गायब के सिलसिले में शनिवार को हजारीबाग के रेलवे स्टेशन से राष्ट्रीय ध्वज गायब नजर आया। जिसके बाद हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन ने इसकी शिकायत रेल मंत्रालय एवं रेल मंत्री से ट्विटर के माध्यम से की। इस पर रेल सेवा की ओर से ट्विटर हैंडल के माध्यम से जानकारी दी गई कि संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। मौके पर चंद्र प्रकाश जैन ने कहा कि पूरा देश स्वतंत्रता दिवस के उत्सव में डूबा है, तो दूसरी ओर रेलवे स्टेशन से राष्ट्रीय ध्वज गायब होना दुर्भाग्य है। यह यहां से हर दो से तीन महीने में राष्ट्रीय ध्वज गायब हो जाता है । यह कभी हवा से खराब हो जाता है तो कभी बारिश से फट जा रहा है। इस कारण विभाग के लोग इसे उतार कर रख देते हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।