ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंडकस्तूरबा व मवि के बच्चों का हुआ वैक्सीनेशन

कस्तूरबा व मवि के बच्चों का हुआ वैक्सीनेशन

देवरी, प्रतिनिधि। देवरी स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, मध्य विद्यालय असको एवं परिसर के प्रांगण में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी...

कस्तूरबा व मवि के बच्चों का हुआ वैक्सीनेशन
हिन्दुस्तान टीम,गिरडीहTue, 09 Apr 2024 02:30 AM
ऐप पर पढ़ें

देवरी, प्रतिनिधि। देवरी स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, मध्य विद्यालय असको एवं परिसर के प्रांगण में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा कुशलकांत के नेतृत्व में सोमवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उपरोक्त स्कूलों में पढ़नेवाले छात्र-छात्राओं को टेटनस, डिपथीरिया आदि बीमारियों से बचाव के लिए वैक्सीनेशन किया गया। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा कुशलकांत ने बताया कि जिला स्वास्थ्य समिति के निर्देशानुसार उपरोक्त स्कूलों में सोमवार को चिकित्सा शिविर लगाया गया। जहां अध्ययनरत 10 से 16 साल तक के छात्र छात्राओं को टेटनेस, डिपथीरिया का वैक्सीन दिया गया। शिविर में बच्चों का सिकलसेल व एनीमिया की भी जांच की गई। मौके पर डॉ दिनेश सिंह, बीपीएम आलोक, सीएचओ शुभम कुमार, बंदना अहेरिया, अलका सुरीन, योगेंद्र रावत, एएनएम, चंपा कुमारी, अनिता मुर्मू, सबीना कुमारी, फूल कुमारी, सुनीता कुमारी एमपीडब्ल्यू मो संताज, केशव कुमार वीटीटी अजय वर्माराज कुमार राम, अर्जुन सोरेन, जीतन मरांडी, राजद संगम यादव, भाकपा माले प्रखण्ड सचिव राम किशुन यादव, बलवीर कुमार, अजित शर्मा, कुलदीप राय, मुस्तकीम अंसारी आदि लोग उपस्थित थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।