ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड घाटशिलादृष्टिहीन बच्चों को ब्रेल लिपि से पढ़ाएंगे शिक्षक

दृष्टिहीन बच्चों को ब्रेल लिपि से पढ़ाएंगे शिक्षक

समावेशी शिक्षा के अंतर्गत दृष्टिहीन बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों का दस दिवसीय ब्रेल लिपि प्रशिक्षण सोमवार को बीआरसी में शुरू हुआ। बीईईओ जलेश्वर साह ने इसके महत्व का वर्णन करते हुए प्रशिक्षण का...

दृष्टिहीन बच्चों को ब्रेल लिपि से पढ़ाएंगे शिक्षक
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाTue, 30 Jan 2018 05:09 PM
ऐप पर पढ़ें

समावेशी शिक्षा के अंतर्गत दृष्टिहीन बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों का दस दिवसीय ब्रेल लिपि प्रशिक्षण सोमवार को बीआरसी में शुरू हुआ। बीईईओ जलेश्वर साह ने इसके महत्व का वर्णन करते हुए प्रशिक्षण का शुभारंभ किया।

प्रशिक्षक निखिल मंडल एवं चन्दन महतो ने बताया कि स्कूलों में दृष्टिहीन बच्चों की पढ़ाई, लिखाई, चलना फिरना आदि कार्य ब्रेल लिपि के माध्यम से कराये जायेंगे। इसके लिए शिक्षकों को ब्रेल लिपि की जानकारी आवश्यक है। प्रशिक्षण के बाद ये दृष्टिहीन बच्चों को और अच्छे ढंग से पठन-पाठन करा पायेंगे। प्रशिक्षण में धालभूमगढ़ के 20 एवं गुड़ाबांदा के 10 शिक्षक शामिल हैं। इस मौके पर मालती बोदरा, तपती चक्रवर्ती, अभिजीत सिंह सोलंकी, तुषार पंडित, कांचन माझी, पियुष माझी, अबु ताहेल, दिलीप महतो आदि उपस्थित थे।