ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड देवघरजसीडीह-झाझा रेलखंड पर ट्रैफिक व पावर ब्लॉक, कई ट्रेनें रद्द, कई डायवर्ट

जसीडीह-झाझा रेलखंड पर ट्रैफिक व पावर ब्लॉक, कई ट्रेनें रद्द, कई डायवर्ट

जसीडीह प्रतिनिधि आसनसोल मंडल के मधुपुर-जसीडीह सेक्शन में सीमित ऊंचाई वाले सबवे एलएचएस नंबर 25 और 26 के मुख्य निर्माण के तहत आने वाले...

जसीडीह-झाझा रेलखंड पर ट्रैफिक व पावर ब्लॉक, कई ट्रेनें रद्द, कई डायवर्ट
हिन्दुस्तान टीम,देवघरThu, 22 Dec 2022 10:40 PM
ऐप पर पढ़ें

जसीडीह प्रतिनिधि

आसनसोल मंडल के मधुपुर-जसीडीह सेक्शन में सीमित ऊंचाई वाले सबवे एलएचएस नंबर 25 और 26 के मुख्य निर्माण के तहत आने वाले सीतारामपुर-झाझा सेक्शन के तुलसीटांड़ और लाहाबन के बीच अप और डाउन दोनों मेन लाइन पर ब्रिज नंबर 661 और ब्रिज नंबर 665 की री-गार्डरिंग के कारण इंटरलॉकिंग पावर ब्लॉक लेने का निर्णय लिया गया है। रेलवे के हवाले बताया गया कि मधुपुर व जसीडीह-झाझा रेलवे सेक्शन पर 25 दिसंबर और 8 जनवरी को 7 से 17 बजे तक दस 10 घंटे के लिए ट्रैफिक व पावर ब्लॉक लिया जाएगा। इस कारण रेलवे ने अस्थायी तौर पर कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। वहीं कई ट्रेनों को बदले रूट से चलाने का फैसला किया है। कुछ ट्रेनों के खुलने और समापन वाले स्टेशनों में बदलाव किया गया है। नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते हैं प्रभावित ट्रेनों के परिचालन के लिए नयी व्यवस्था की गयी है। 03769 जसीडीह-झाझा मेमू, 03582 बांका- जसीडीह पैसेंजर स्पेशल, 03770 झाझा-जसीडीह मेमू, 03581 जसीडीह-बांका पैसेंजर स्पेशल, 03539 अंडाल-जसीडीह पैसेंजर स्पेशल, 03538 जसीडीह-अंडाल पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें रद्द रहेगी। वहीं 03573/03572 मोकामा-जसीडीह-मोकामा मेमू की सेवा को ब्लॉक के दिनों में झाझा में समाप्त कर दिया जाएगा और वापसी में इसकी यात्रा झाझा स्टेशन से ही शुरू की जाएगी। 03675/03676 आसनसोल-झाझा-आसनसोल मेमू की सेवा ब्लॉक के दिनों में मधुपुर में समाप्त कर दी जाएगी। वापसी में इसकी यात्रा मधुपुर स्टेशन से ही शुरू की जाएगी। 13207/13208 पटना-जसीडीह-पटना मेमू एक्सप्रेस की सेवा ब्लॉक के दिनों में झाझा में समाप्त कर दी जाएगी। वापसी में इसकी यात्रा झाझा स्टेशन से ही शुरू की जाएगी। 18183 टाटानगर-दानापुर एक्सप्रेस 24 दिसंबर और आगामी 7 जनवरी को आसनसोल में समाप्त कर दी जाएगी। 18184 दानापुर-टाटानगर एक्सप्रेस 25 दिसंबर और 8 जनवरी को आसनसोल से शुरू होगी। 03681 आसनसोल-जसीडीह पैसेंजर स्पेशल मधुपुर में ही समाप्त की जाएगी। 17321 वास्को-द-गामा-जसीडीह एक्सप्रेस की सेवा 23 दिसंबर और 6 जनवरी को मधुपुर में ही समाप्त कर दी जाएगी। इसके अलावा 13508 गोरखपुर आसनसोल एक्सप्रेस 24 दिसंबर को 9 घंटे और 7 जनवरी को 6 घंटे के लिए पुनर्निधारित की जाएगी। 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस 25 दिसंबर को 6 घंटे और 8 जनवरी को 2 घंटे 30 मिनट के लिए पुनर्निधारित की जाएगी। वहीं 03574 किऊल-जसीडीह मेमू को 25 दिसंबर को 1 घंटे के लिए पुनर्निधारित किया जाएगा और 13030 मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस को 25 दिसंबर को 2 घंटे के लिए पुनर्निधारित की जाएगी। जबकि कई ट्रेनों को मार्ग परिवर्तन कर चलाया जाएगा। उसमें 12317 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस और 22197 कोलकाता-झांसी प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस को 25 दिसंबर और 8 जनवरी को प्रधानखंता गया पं. दीनदयाल उपाध्याय के रास्ते चलाया जाएगा। उसमें 12326 नंगलडैम-कोलकाता एक्सप्रेस और 12304 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा शामिल है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।