ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड देवघरनॉन इंटरलॉकिंग की वजह से रेलवे ने की कई ट्रेनें रद्द

नॉन इंटरलॉकिंग की वजह से रेलवे ने की कई ट्रेनें रद्द

जसीडीह। भारतीय रेल यात्रियों को बेहतर सुविधाजनक और आरामदायक रेल सेवा मुहैया करने के लिए विभिन्न रूटों पर विकास और सुधार कार्य कर रही...

नॉन इंटरलॉकिंग की वजह से रेलवे ने की कई ट्रेनें रद्द
हिन्दुस्तान टीम,देवघरFri, 06 Oct 2023 11:21 PM
ऐप पर पढ़ें

जसीडीह। भारतीय रेल यात्रियों को बेहतर सुविधाजनक और आरामदायक रेल सेवा मुहैया करने के लिए विभिन्न रूटों पर विकास और सुधार कार्य कर रही है। इस कड़ी में दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल पर 9 से 15 अक्टूबर तक रोलिंग ब्लॉक के निष्पादन के लिए कई ट्रेनों के परिचालन पर बुरा असर पड़ा है। जिसके कारण 08644/08643 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू 12 और 14 अक्टूबर को रद्द करने की घोषणा की गई है। वही संक्षिप्त समापन/संक्षिप्त प्रारंभ के तहत 08174/08652 टाटानगर-आसनसोल-बाराभूम मेमू की 9, 10,और 13 अक्टूबर को आद्रा में समाप्त हो जाएगी और वापसी में इसकी यात्रा आद्रा से प्रारंभ होगी। आद्रा और आसनसोल के बीच इसकी यात्रा रद्द रहेगी। जबकि 03594/03593 आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू 10, 12, और 15 अक्टूबर को आद्रा में समाप्त हो जाएगी और वापसी में इसकी यात्रा आद्रा से प्रारंभ होगी । आद्रा और पुरुलिया के बीच इसकी यात्रा रद्द रहेगी। वहीं दक्षिण पूर्व रेलवे में फ्री- एन कार्य के कारण 07052 रक्सौल सिकंदराबाद स्पेशल 10 अक्टूबर और 07051 हैदराबाद रक्सौल स्पेशल ट्रेन 7 से 14 अक्टूबर तक रद्द करने की घोषणा की गई है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।