ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड देवघरट्रेनों का परिचालन मुख्यत: चार विभागों पर निर्भर, बनाए रखें समन्वय

ट्रेनों का परिचालन मुख्यत: चार विभागों पर निर्भर, बनाए रखें समन्वय

- रेल परिचालन से जुड़े मुद्दे, रेलवे सुरक्षा, समय पालन, सुरक्षा सेवा पर विस्तारपूर्वक चर्चा - रेल परिचालन से जुड़े मुद्दे, रेलवे सुरक्षा, समय पालन,...

ट्रेनों का परिचालन मुख्यत: चार विभागों पर निर्भर, बनाए रखें समन्वय
हिन्दुस्तान टीम,देवघरWed, 12 Jul 2023 01:21 AM
ऐप पर पढ़ें

जसीडीह प्रतिनिधि
जसीडीह रेलवे परिसर के स्टेशन प्रबंधक कार्यालय में मंगलवार को ईस्टर्न रेलवे आसनसोल रेल मंडल के सुरक्षा विभाग द्वारा ट्रेनों के परिचालन को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया। स्टेशन प्रबंधक, स्टेशन मास्टर, यांत्रिक, सिग्नल व दूरसंचार तथा इंजीनियरिंग विभाग समेत अन्य रेलकर्मियों के साथ सेफ्टी को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। सेफ्टी सेमिनार में रेल परिचालन से जुड़े मुद्दे, रेलवे सुरक्षा, समय पालन, सुरक्षा सेवा पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व रेलवे आसनसोल मंडल के वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक शशिभूषण सिंह व सहायक वाणिज्य प्रबंधक बीके शर्मा ने बताया कि डिविजन में लगातार ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन को लेकर सभी कर्मचारी सावधानीपूर्वक परिचालन कराएं।‌ कहा कि स्टेशन मास्टर द्वारा शिक्षा सेमिनार सराहनीय कार्य भारतीय रेल परिचालन में संरक्षित संचालन में स्टेशन मास्टर की अहम भूमिका रहती है। स्टेशन मास्टर व अन्य विभाग के कर्मियों के माध्यम से विषम परिस्थितियों में ट्रेन संरक्षित करता है। थोड़ी सी लापरवाही से सैकड़ों की जानें जा सकती है। बैठक के दौरान यातायात से जुड़े सिग्नल, स्थायी पथ निरीक्षक, टेलीफोन, पीआरडी के वरीय पदाधिकारियों को बताया गया कि ट्रेनों का परिचालन मुख्यत: चार विभागों पर निर्भर करता है।‌ सभी आपस में समन्वय बनाए रखें। उन्होंने कहा कि आपसी समन्वय और नियमों का पालन सौ फीसदी संरक्षा की जा सकती है। बताते चलें कि ओड़िसा ट्रेन हादसे के बाद रेलवे बोर्ड ने सभी जोन में सुरक्षा अभियान चलाने का आदेश दिया है। रेल विभाग की ओर से परिचालन पर लगातार चौकसी बढ़ाई गई है। साथ ही कर्मीयों को जागरूक किया जा रहा है। बैठक के दौरान वरिष्ठ अनुभाग अभियंता अभिषेक कुमार, जसीडीह टीआई माधव चन्द्र झा, त्रिपुरारी, सुनील पासवान, रवि शेखर, एसके पाठक, अखिलेश कुमार, विभूति कुमार समेत नरगंजो, घोरपारन, सिमुलतल्ला, लाहावन, तुलसीटांड़, जसीडीह, देवघर, बैद्यनाथधाम, चांदन, कटोरिया और बासुकीनाथ के स्टेशन मास्टर व प्रबंधक समेत सुरक्षा से जुड़े सभी विभाग के 50 से अधिक पर्यवेक्षक उपस्थित थे।‌

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।