ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड देवघरजसीडीह : आसनसोल डीआरएम पहुंचे, निरीक्षण

जसीडीह : आसनसोल डीआरएम पहुंचे, निरीक्षण

- बाल उद्यान का किया उद्घाटन, अधिकारियों को दिशा-निर्देश - बाल उद्यान का किया उद्घाटन, अधिकारियों को...

- बाल उद्यान का किया उद्घाटन, अधिकारियों को दिशा-निर्देश - बाल उद्यान का किया उद्घाटन, अधिकारियों को...
1/ 2- बाल उद्यान का किया उद्घाटन, अधिकारियों को दिशा-निर्देश - बाल उद्यान का किया उद्घाटन, अधिकारियों को...
- बाल उद्यान का किया उद्घाटन, अधिकारियों को दिशा-निर्देश - बाल उद्यान का किया उद्घाटन, अधिकारियों को...
2/ 2- बाल उद्यान का किया उद्घाटन, अधिकारियों को दिशा-निर्देश - बाल उद्यान का किया उद्घाटन, अधिकारियों को...
हिन्दुस्तान टीम,देवघरWed, 18 Jan 2023 01:32 AM
ऐप पर पढ़ें

जसीडीह प्रतिनिधि

आसनसोल मंडल के रेल प्रबंधक पीएन शर्मा ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मंगलवार को जसीडीह सटेशन का जायजा लिया। मौके पर डीआरएम ने धर्मपत्नी अंजू शर्मा संयुक्त रूप से रेलवे परिसर में बाल उद्यान का उद्घाटन किया। डीआरएम ने नवनिर्मित शौचालय स्नानागार भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान जसीडीह-दुमका सेक्शन का निरीक्षण किया गया। मौके पर रेल प्रबंधक ने जसीडीह स्टेशन का निरीक्षण और वहां विभिन्न यात्री सुख-सुविधाओं की जांच की। उन्होंने रेलवे कॉलोनियों और गार्ड विश्राम कक्ष का भी निरीक्षण किया। सुविधाओं में और सुधार के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। रेल प्रबंधक ने जसीडीह-दुमका सेक्शन पर जारी सीमित ऊंचाई वाले (लिमिटेड हाइट सब वे/ एलएचएस) के कार्य की प्रगति की समीक्षा की। दुमका गुड्स शेड का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मंडल रेल प्रबंधक ने रेल प्रबंधक मनीष जैन हावड़ा मंडल के साथ संयुक्त रूप से दुमका यार्ड मॉडिफिकेशन कार्य के ले-आउट का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जसीडीह रेल पर्सन में बहुउद्देश्यीय भवन निर्माण वित्तीय वर्ष में प्रारंभ हो जाएगा। इसको लेकर विभाग की ओर से मिट्टी जांच करायी जा रही है। जसीडीह-दुमका सेक्शन के जसीडीह और दुमका स्टेशनों के बीच सटेशन का जायजा लेते, विंडो निरीक्षण करते हुए संरक्षा पहलुओं मदों, साफ-सफाई और यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने दुमका, जसीडीह, आसनसोल सेक्शन के ट्रैक की स्थिति और अन्य अनुरक्षण कार्यों की जांच के लिए सेक्शन का भी विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इस निरीक्षण कार्यक्रम में मंडल के शाखा अधिकारी व वरिष्ठ पर्यवेक्षकगण भी उपस्थित थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।