ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड देवघरमधुपुर स्टेशन परिसर में दो पक्षों में मारपीट अफरा-तफरी

मधुपुर स्टेशन परिसर में दो पक्षों में मारपीट अफरा-तफरी

मघुपुर।प्रतिनिधि मधुपुर स्टेशन परिसर स्थित बुकिंग कार्यालय प्रतिक्षालय के समीप सोमवार को अचानक दो पक्षों में मारपीट होने से अफरा-तफरी का माहौल...

मधुपुर स्टेशन परिसर में दो पक्षों में मारपीट अफरा-तफरी
हिन्दुस्तान टीम,देवघरTue, 06 Dec 2022 12:21 AM
ऐप पर पढ़ें

मघुपुर। प्रतिनिधि। मधुपुर स्टेशन परिसर स्थित बुकिंग कार्यालय प्रतिक्षालय के समीप सोमवार को अचानक दो पक्षों में मारपीट होने से अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी के जवान प्रतीक्षालय पहुंचकर घटना की जानकारी लिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दो पक्ष आपस में भीड़ गए। दोनों पक्षों की तरफ से डंडा मुक्का चलने लगा। जिससे प्रतीक्षालय में बैठे यात्री घबराकर इधर-उधर भागने लगे। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर हटाया। जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि स्टेशन परिसर के सामने चाय दुकान में दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर तू-तू मैं-मैं हुई थी। मामला वहीं रफा दफा होने के बाद शातं हो गया। कुछ देर बाद एक पक्ष के युवक लाठी , डंडा लेकर प्रतीक्षालय में बैठे दूसरे पक्ष के युवक के साथ मारपीट करने लगे। इससे स्टेशन परिसर में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया । ट्रेन के इंतजार में बैठे यात्री इधर-उधर भागने लगे। बुकिंग काउंटर पर टिकट के लिए कतार में लगे लोग भयभीत दिखे। किसी तरह लोगों को शांत कराया गया। मारपीट करने वाले एक पक्ष के युवक मौके से भागने में सफल रहे । पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है । माहौल शांत होने से यात्रियों ने राहत का सांस लिया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।