ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरबंडामुंडा में रेलवे क्वार्टर के अंदर रड से मारकर युवक की हत्या

बंडामुंडा में रेलवे क्वार्टर के अंदर रड से मारकर युवक की हत्या

चक्रधरपुर, संवाददाता । बंडामुंडा ए–सेक्टर स्थित क्वार्टर संख्या 452 में सोमवार देर रात अमर तांती...

बंडामुंडा में रेलवे क्वार्टर के अंदर रड से मारकर युवक की हत्या
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरWed, 14 Feb 2024 02:30 AM
ऐप पर पढ़ें

चक्रधरपुर, संवाददाता । बंडामुंडा ए–सेक्टर स्थित क्वार्टर संख्या 452 में सोमवार देर रात अमर तांती नामक एक युवक की हत्या कर दी गयी। इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत व्याप्त है। जानकारी के अनुसार ए सेक्टर क्वार्टर संख्या 452 के अंदर स्थानीय युवक अमर तांती (22) को किसी ने लोहे के रड से बड़े ही बेरहमी से पिटाई कर दी। किसी ने इस घटना की जानकारी बंडामुंडा पुलिस की दी। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और खून से लथपथ अमर तांती को इलाज के लिए बंडामुंडा रेलवे अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उसे जाँच के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मंगलवार की सुबह मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर परिवार के लोगों को सौंप दिया है। साथ ही इस मामले में एक युवक को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। लेकिन किस कारण आरोपी ने अमर तांती कि हत्या की है इसकी सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है। बताया जा रहा है की अमर तांती को एक रेलकर्मी ने गाँव जाने से पहले घर की रखवाली के लिए घर की चाबी दी थी। अमर घर पर रात को सोता था। इसी दौरान घात लगाये अपराधियों ने उसकी रड से मारकर हत्या कर दी। 

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।