ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरसर्पदंश से छात्रा की हुई मौत

सर्पदंश से छात्रा की हुई मौत

चक्रधरपुर। चक्रधरपुर प्रखंड के बामन गुटू गांव में क्लास 4 की छात्रा की मौत रविवार को सर्पदंश हो...

सर्पदंश से छात्रा की हुई मौत
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरSun, 26 May 2024 02:00 PM
ऐप पर पढ़ें

चक्रधरपुर। चक्रधरपुर प्रखंड के बामन गुटू गांव में क्लास 4 की छात्रा की मौत रविवार को सर्पदंश हो गई। उसकी मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार बामन गुटु गांव निवासी लवली बिरुआ अपनी चाची सुखमती केराई के घर में रहकर पढाई करती थी। इसी दौरान शनिवार को हर दीन की तरह खाना खाकर घर के जमीन पर सो गई। जहां जहरीले सांप ने उसे डांस लिया । जब इस बात की उसे महसूस हुआ तो उसने इसकी जानकारी अपने घर वालों को दी। वहीं लवली बिरुवा के घर वालों ने सांप को ढूंढ कर मारकर जला दिया। इसके बाद लवली घर के बाहर बरांदा में जाकर सो गई। जहां रात को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद परिजनों ने उसे रविवार को सुबह चक्रधरपुर के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया । जहां चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद मृत घोषित कर दिया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।