ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरलगातार बारिश में लोटापहाड़ में रेल पटरी का मिट्टी धंसा

लगातार बारिश में लोटापहाड़ में रेल पटरी का मिट्टी धंसा

पश्चिम सिंहभूम जिले में लगातार हो रही बारिश का असर चक्रधरपुर रेल मंडल में भी पड़ा है। यहाँ लगातार हुई बारिश में पटरी के नीचे से मिटटी धंसने का मामला...

लगातार बारिश में लोटापहाड़ में रेल पटरी का मिट्टी धंसा
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरWed, 28 Jun 2023 01:50 AM
ऐप पर पढ़ें

चक्रधरपुर, संवाददाता। पश्चिम सिंहभूम जिले में लगातार हो रही बारिश का असर चक्रधरपुर रेल मंडल में भी पड़ा है। यहाँ लगातार हुई बारिश में पटरी के नीचे से मिटटी धंसने का मामला सामने आया है। घटना की सुचना के बाद रेल अधिकारीयों ने रेलकर्मी और ठेका मजदुर के सहयोग से घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह अस्थायी तौर पर पटरी को दुरुस्त किया। और धीमी रफ्तार में ट्रेन परिचालन शुरू किया। घटना मंगलवार भोर तडके की बताई जा रही है। चक्रधरपुर रेल मंडल के लोटापहाड़ स्टेशन के पास बन रहे नए अंडरपास में लगातार बारिश के कारण मिटटी धंस गयी। इस घटना की सुचना मिलते ही उस जगह पर ट्रेनों का परिचालन कुछ समय के लिए रोक दिया गया। इसके बाद थर्ड लाइन, अप लाइन और डाउन लाइन की जांच की गयी। जांच में अप लाइन सही पाई गयी। जबकि बाकि दो में मिटटी धंस गयी थी। इसके बाद रेलकर्मी और ठेका मजदूरों की मदद से जेसीबी लगाकर दोनों रेल पटरी में मिटटी भरने का काम शुरू किया गया। जबकि डाउन लाइन से ट्रेनों का परिचालन जारी रहा। घंटों मशक्कत के बाद रेल पटरी में मिटटी भरने का काम पूरा हुआ। जिसके बाद थर्ड लाइन और डाउन लाइन में 12 बजे ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू किया गया। लगातार हो रही बारिश के कारण रेलवे ने सुरक्षा कारणों से इस जगह से गुजरने वाली सभी ट्रेन की गति को धीमा कर दिया है। देर शाम तक पटरी को पूरी तरह से ठीक करने में रेलकर्मी और अधिकारी लगे रहे। बहरहाल सही समय पर रेल पटरी के मिटटी धंसने की सुचना मिलने से बड़ा हादसा टल गया। धंसी हुई मिटटी के पटरी से तेज रफ्तार में ट्रेन का परिचालन होता तो बड़ा रेल हादसा हो सकता था।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।