ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरशालीमार कुर्ला का महादेवशाल में ठहराव देने की मांग

शालीमार कुर्ला का महादेवशाल में ठहराव देने की मांग

राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी एवं पूर्व विधायक शशि भूषण सामड ने सोमवार को चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम अरुण जे राठौड़ से...

शालीमार कुर्ला का महादेवशाल में ठहराव देने की मांग
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरTue, 11 Jul 2023 02:31 AM
ऐप पर पढ़ें

चक्रधरपुर। राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी एवं पूर्व विधायक शशि भूषण सामड ने सोमवार को चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम अरुण जे राठौड़ से मुलाकात कर महादेवशाल धाम में ट्रेन संख्या 18029/18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस तथा 08107/08108 चक्रधरपुर राउरकेला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के ठहराव को लेकर मांग पत्र सौंपा। इसके साथ ही उत्कल एक्सप्रेस के सही से परिचालन को लेकर बात की। मौके पर उनके साथ भाजपा जिला उपाध्यक्ष ललित मोहन गिलुवा एवं पूर्व जिला उपाध्यक्ष पवन शंकर पाण्डेय मौजूद थे।
मौके पर अशोक षाड़ंगी ने कहा कि शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस तथा चक्रधरपुर राउरकेला एक्सप्रेस स्पेशल का ठहराव महादेवशाल श्रावणी मेला में नहीं दिया गया है, जिससे आम यात्रियों को दिक्कतें हो रही है। प्रात: राउरकेला से चक्रधरपुर एक्सप्रेस पैसेंजर चलती है, जिससे कई श्रद्धालु महादेवशाल जाना चाहते हैं, परन्तु ठहराव नहीं रहने के कारण श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतें हो रही है। वहीं डीआरएम ने समस्या का जल्द से जल्द समाधान करते हुए इन दोनों ट्रेनों का ठहराव श्रावणी मेले के दौरान महादेवशाल धाम में करने तथा उत्कल एक्सप्रेस के निरंतर परिचालन का आश्वासन दिया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।