ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरआरएसओ ने इंजीनियरिंग विभाग को 7 विकेट से हराया

आरएसओ ने इंजीनियरिंग विभाग को 7 विकेट से हराया

सेरसा स्टेडियम में चल रहे चक्रधरपुर रेल मंडल विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को आरएसओ ने इंजीनियरिंग विभाग को 7 विकेट से हराकर मैच जीत लिया...

आरएसओ ने इंजीनियरिंग विभाग को 7 विकेट से हराया
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरTue, 19 Dec 2023 01:45 AM
ऐप पर पढ़ें

चक्रधरपुर, संवाददाता। सेरसा स्टेडियम में चल रहे चक्रधरपुर रेल मंडल विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को आरएसओ ने इंजीनियरिंग विभाग को 7 विकेट से हराकर मैच जीत लिया है। सोमवार को होने वाला पहला मैच रद्द हो गया। दूसरा मैच इंजीनियरिंग विभाग और आरएसओ के बीच खेला गया।
इंजीनियरिंग विभाग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 81 रन बनाया। इसके जवाब में आरएसओ की टीम ने 10 ओवर 4 बाल में ही 82 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। आरएसओ टीम के खिलाड़ी सुमित कुमार को 11 बाल में 2 चौके की मदद से 18 रन बनाने और 3 ओवर में 8 रन देकर 3 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। सोमवार का पहला मैच कॉमर्शियल विभाग और आरपीएफ के बीच खेला जाना था लेकिन अपरिहार्य कारणों से टीम उपलब्ध नहीं होने के कारण मैच रद्द कर दिया गया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।