ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड चक्रधरपुररेल चक्का जाम हटा, अब रेल विकास कार्य के लिए 1 अक्तूबर तक रद्द 66 ट्रेनें

रेल चक्का जाम हटा, अब रेल विकास कार्य के लिए 1 अक्तूबर तक रद्द 66 ट्रेनें

चक्रधरपुर, संवाददाता। पिछले पांच दिनों से खेमाशुली में चल रहा रेल चक्का जाम रविवार सुबह सात बजे खत्म हो...

रेल चक्का जाम हटा, अब रेल विकास कार्य के लिए 1 अक्तूबर तक रद्द 66 ट्रेनें
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरMon, 26 Sep 2022 04:51 PM
ऐप पर पढ़ें

चक्रधरपुर, संवाददाता। पिछले पांच दिनों से खेमाशुली में चल रहा रेल चक्का जाम रविवार सुबह सात बजे खत्म हो गया। रेल चक्का जाम हटते ही रेलवे ने पटरी की जांच की और फिर एक बार ट्रेनों का परिचालन बहाल हो गया। ट्रेनों के फिर से चलने से रेल यात्रियों ने राहत की सांस ली है। पूजा त्योहार में रेल चक्का जाम से रेल यात्री परेशान थे। आख़िरकार कूड़मी समाज ने राज्य सरकार के आश्वासन के बाद जाम हटा दिया। जाम हटने के बावजूद रविवार को पूरी तरह से ट्रेनों का परिचालन सामान्य नहीं हो पाया है। हालांकि कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन को रद्द कर सामान्य मार्ग से ट्रेनों का परिचालन जरुर हुआ। बताया जा रहा है कि सोमवार से ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो जायेगा। लेकिन इसके बाद भी यात्रियों को ट्रेनें मिलना मुश्किल ही नजर आ रहा है। क्योंकि बिलासपुर रेल मंडल के ईब स्टेशन में चौथे रेल लाइन के कनेक्टिविटी के कार्य के कारण रेलवे ने 66 ट्रेनों को रद्द किया है। इनमें से ज्यादातर ट्रेनें चक्रधरपुर रेल मंडल के झारसुगुड़ा, राउरकेला, चक्रधरपुर और टाटानगर होकर गुजरती हैं। पहले रेल चक्का जाम से ट्रेन नहीं मिल पा रही थी अब रेलवे के अपने विकास कार्य के कारण 1 अक्तूबर तक सभी ट्रेनों का सामान्य रूप से परिचालन मुश्किल है। रविवार सुबह रेल चक्का जाम हटने के बावजूद कई ट्रेनों को रद्द किया गया।

रेल चक्का जाम के कारण रद हुई ट्रेनें

ट्रेन संख्या 12021/12022 हावड़ा - बाडबिल जनशताब्दी एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 18183/18184 टाटानगर-दानापुर-टाटानगर एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 13512/13511 आसनसोल-टाटानगर एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 13301/13302 धनबाद-टाटानगर एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 12872 टिटलागढ़ हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 22861 हावड़ा कांताबाजी इस्पात एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 18116/18115 चक्रधरपुर-गोमो एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 12814/12813 टाटानगर-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस

रेल विकास कार्य के कारण ये ट्रेनें है रद्द

ट्रेन संख्या 18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस 25 से 28 सितंबर तक रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 18477 पुरी-ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस 25 से 28 सितंबर तक रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 18478 ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस 25 से 28 सितंबर तक रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस 25 से 29 सितंबर तक रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग एक्सप्रेस 25 से 28 सितंबर तक रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 22905 ओखा-शालीमार एक्सप्रेस 25 सितंबर को रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस 25 सितंबर को रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 12950 संतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस 25 सितंबर को रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस 25 से 28 सितंबर तक रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस 25 से 28 सितंबर तक रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 18109 टाटा-इतवारी एक्सप्रेस 25 से 29 सितंबर तक रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 18110 इतवारी-टाटा एक्सप्रेस 25 सितंबर से 1 अक्टूबर तक रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 12810 हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी मेल 25 से 28 सितंबर तक रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 12809 मुंबई सीएसएमटी-हावड़ा मेल 25 से 28 सितंबर तक रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 25 से 28 सितंबर तक रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 22 से 29 सितंबर तक रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस 22 से 29 सितंबर तक रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 12859 मुंबई हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस 25 से 28 सितंबर तक रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस 25 से 28 सितंबर तक रद्द रहेगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।