ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरडीआरएम ने किया इतवारी बाजार का निरीक्षण

डीआरएम ने किया इतवारी बाजार का निरीक्षण

चक्रधरपुर के डीआरएम एजे राठौड़ ने सोमवार को इतवारी बाज़ार क्षेत्र का औचक निरिक्षण किया। इस दौरान इतवारी बाज़ार की परिस्थिति को बारीकी से देखा और...

डीआरएम ने किया इतवारी बाजार का निरीक्षण
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरTue, 10 Jan 2023 02:20 AM
ऐप पर पढ़ें

चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर के डीआरएम एजे राठौड़ ने सोमवार को इतवारी बाज़ार क्षेत्र का औचक निरिक्षण किया। इस दौरान इतवारी बाज़ार की परिस्थिति को बारीकी से देखा और बाज़ार की समस्याओं को दूर करने को लेकर अधिकरियों को निर्देश दिया। बाज़ार में फैली गंदगी का अंबार देखकर काफी नाराज हुए। उन्होंने कहा की बाज़ार में गंदगी की साफ-सफाई और गंदगी का उठाव सही तरीके से नहीं हो रहा है। फलस्वरूप बाज़ार में गंदगी का अंबार है। उन्होंने संबंधित अधिकारी को इतवारी बाज़ार के नियमित साफ़ सफाई का निर्देश दिया है। इसके अलावे बाज़ार में बढ़ते अतिक्रमण और सड़क पर लग रही दुकान को देखकर भी डीआरएम नाराज़ हुए। इतवारी बाज़ार से गुजरने वाला मुख्य सड़क हमेशा लोगों से भरा रहता है जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। डीआरएम ने इतवारी बाज़ार की व्यवस्था को दुरुस्त करने को कहा है ताकि किसी तरह की कोई भी समस्या न हो।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।