ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरमहादेवशाल धाम में रुकेंगी 9 जोड़ी एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेनें, शिव भक्तों में उत्साह

महादेवशाल धाम में रुकेंगी 9 जोड़ी एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेनें, शिव भक्तों में उत्साह

सावन के महीने में महादेवशाल धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। गोइलकेरा के महादेवशाल धाम में श्रावणी मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा...

महादेवशाल धाम में रुकेंगी 9 जोड़ी एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेनें, शिव भक्तों में उत्साह
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरSat, 08 Jul 2023 12:30 AM
ऐप पर पढ़ें

¨चक्रधरपुर, संवाददाता
सावन के महीने में महादेवशाल धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। गोइलकेरा के महादेवशाल धाम में श्रावणी मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने नौ जोड़ी ट्रेनों के अस्थाई ठहराव की अनुमति प्रदान कर दी है। यह ठहराव 08 जुलाई से लेकर 31 अगस्त तक रहेगा। इनमें से तीन जोड़ी ट्रेन प्रतिदिन रूकेगी । जबकि तीन जोड़ी ट्रेनों का ठहराव रविवार और सोमवार को होगा। इस संबध में दक्षिण पूर्व रेल मुख्यालय गार्डेनरीच के सहायक ट्रांसपोटेशन मैनेजर कौशिक मुखर्जी ने आदेश पत्र जारी कर दिया है। ट्रेनों की ठहराव सुनिश्चित किए जाने के साथ ही रेलवे ने महादेवशाल मंदिर परिसर में टिकट खिडक़ी खोल दी है। ज्ञात होकि महादेशवशाल मंदिर के समीप रेलवे ने नौ जोड़ी ट्रेनों का ठहराव दो मिनट का दिया है। ट्रेन ठहराव की खबर से श्रद्धालुओं में ख़ुशी की लहर है।

महादेवशाल में इन ट्रेनों का होगा प्रतिदिन ठहराव :

:ट्रेन नंबर 08163 व 08164 चक्रधरपुर राउरकेला सारंडा मेमू

: ट्रेन नंबर 18113 व 18114 टाटा बिलासपुर एक्सप्रेस

: ट्रेन नंबर 18109 व 18110 टाटा इतवारी एक्सप्रेस

रविवार व सोमवार को ये ट्रेन रूकेगी महादेवशाल में :

: ट्रेन नंबर 13288 व 13287 दानापुर दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस

: ट्रेन नंबर 18477 व 18478 पुरी योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस

: ट्रेन नंबर 18005 व 18006 जगदलपुर हावड़ा संबलेश्वरी एक्सप्रेस

रविवार को महादेवशाल में रूकेगी ये ट्रेनें

: ट्रेन नंबर 12872 टिटलागढ हावड़ा इस्पात सुपरफास्ट एक्सप्रेस

: ट्रेन नंबर 22861 हावड़ा कांताबाजी इस्पात एक्सप्रेस

: ट्रेन नंबर 18189 टाटा एर्नाकुलम एक्सप्रेस

सोमवार को महादेवशाल में रूकेगी ये ट्रेनें

: ट्रेन नंबर 12871 हावड़ा टिटलागढ इस्पात सुपरफास्ट एक्सप्रेस

: ट्रेन नंबर 22862 कांताबाजी हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस

मंगलवार को महादेवशाल में रूकेगी ये ट्रेनें

: ट्रेन नंबर 18190 एर्नाकुलम टाटा एक्सप्रेस

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।