ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड चक्रधरपुर22 से 25 जनवरी तक 11 ट्रेनों में लगेगा अतिरिक्त कोच

22 से 25 जनवरी तक 11 ट्रेनों में लगेगा अतिरिक्त कोच

चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 11 ट्रेनों में 22 से 25 जनवरी तक एक-एक अतिरिक्त कोच लगाकर चलाने का निर्णय लिया...

22 से 25 जनवरी तक 11 ट्रेनों में लगेगा अतिरिक्त कोच
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरSun, 22 Jan 2023 12:50 AM
ऐप पर पढ़ें

चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 11 ट्रेनों में 22 से 25 जनवरी तक एक-एक अतिरिक्त कोच लगाकर चलाने का निर्णय लिया गया। इसे लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने एक अधिसूचना जारी की है। ताकि ट्रेनों में होने वाली यात्रियों की अत्यधिक भीड़ से निपटा जा सके। अतिरिक्त कोच लगाए जाने से यात्रियों को कंर्फम टिकट मिलना भी आसान हो जायेगा। रेलवे ने 11 ट्रेनों में विभिन्न तिथियों में स्लीपर, सेकेंड सीटिंग, और थर्ड एसी कोच लगाने की घोषणा की है।

इन ट्रेनों में लगेगी अतिरिक्त कोच:

22 से 25 जनवरी तक ट्रेन संख्या 18117 राउरकेला गुनुपुर राज्यरानी एक्सप्रेस में एक स्लीपर कोच लगेगी।

23 व 24 जनवरी को ट्रेन संख्या 18181 टाटानगर थावे एक्सप्रेस में एक स्लीपर कोच लगेगी।

22 से 25 जनवरी तक ट्रेन संख्या 18183 टाटानगर दानापुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त सेकेंड सीटिंग कोच लगेगी।

22 व 23 जनवरी तक ट्रेन संख्या 12021 हावड़ा बड़बील जनशताब्दी में एक अतिरिक्त सेकेंड सीटिंग कोच लगेगी।

23 जनवरी को ट्रेन संख्या 08645 हटिया एर्णाकुलम एक्सप्रेस में दो स्लीपर कोच लगेगी।

22 से 24 जनवरी तक ट्रेन संख्या 18011 चक्रधरपुर आद्रा हावड़ा एक्सप्रेस में एक स्लीपर कोच लगेगी।

24 जनवरी को ट्रेन संख्या 18105 राउरकेला जयनगर एक्सप्रेस में एक स्लीपर कोच लगेगी।

22 जनवरी को ट्रेन संख्या 18107 राउरकेला जगदलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक स्लीपर कोच लगेगी।

23 जनवरी को ट्रेन संख्या 22837 हटिया एर्णाकुलम धरती आबा एक्सप्रेस में एक एसी थर्ड कोच लगेगी।

22 जनवरी को ट्रेन संख्या 22839 राउरकेला भुवनेश्वर इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त सेकेंड सीटिंग कोच लगेगी।

25 जनवरी को ट्रेन संख्या 28181 टाटा कटिहार एक्सप्रेस में एक स्लीपर कोच लगेगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।