ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहार मुंगेरजमालपुर रेल के 21 जमादार दारोगा बने

जमालपुर रेल के 21 जमादार दारोगा बने

रेल जिला जमालपुर के करीब 21 सहायक अवर निरीक्षक (जमादार) को बेहतर सेवा के लिए पदोन्नति दी गयी। साथ ही उन्हें अब नये अवर पुलिस निरीक्षक (दारोगा) बना दिया गया है। शनिवार को एसआरपी कार्यालय में आयोजित...

जमालपुर रेल के 21 जमादार दारोगा बने
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरMon, 11 Mar 2019 12:44 AM
ऐप पर पढ़ें

रेल जिला जमालपुर के करीब 21 सहायक अवर निरीक्षक (जमादार) को बेहतर सेवा के लिए पदोन्नति दी गयी। साथ ही उन्हें अब नये अवर पुलिस निरीक्षक (दारोगा) बना दिया गया है।

शनिवार को एसआरपी कार्यालय में आयोजित पुलिस सभा में रेल एसपी आमिर जावेद ने कुल 22 में 21 नये दारोगा के कांधों पर स्टार लगाकर सम्मानित किया । हालांकि एक जमादार पर अभी प्रोसेडिंग चलने की बात सामने आयी है। मौके पर एसआरपी आमिर जावेद ने कहा कि दारोगा की कमी के कारण विभिन्न थानों में कांडों का समय पर समीक्षा नहीं हो पाता था।

वहीं जांच और अनुसंंधान प्रक्रिया भी प्रभावित हो रही थी। लेकिन अब नये दारोगा की प्रतिनियुक्तियां से निश्चित ही कांडों के निष्पादन में तेजी आएगी। बता दें कि बीते माह रेल जिला जमालपुर के करीब 41 दारोगा और जमादारों को पदोन्नति दी गयी थी। साथ ही इनका दूसरे जिले में स्थानांतरण भी कर दिया गया था।