ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहार मुंगेरआज चलेगी भागलपुर उधना और हावड़ा भागलपुर पूजा स्पेशल ट्रेनें

आज चलेगी भागलपुर उधना और हावड़ा भागलपुर पूजा स्पेशल ट्रेनें

। ट्रेन नंबर 03071 हावड़ा भागलपुर आज चलेगी। मात्र एक फेरा के लिए ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। यह जानकारी पूर्व रेलवे मालदा मंडल के एडीआरएम एसके...

आज चलेगी भागलपुर उधना और हावड़ा भागलपुर पूजा स्पेशल ट्रेनें
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरFri, 17 Nov 2023 01:45 AM
ऐप पर पढ़ें

जमालपुर। निज प्रतिनिधि
पूर्व रेलवे मालदा प्रशासन ने छठ पर्व में यात्रियों की भीड़ नियंत्रित करने को लेकर छठ पूजा स्पेशल नाम से एक और नई ट्रेन हावड़ा भागलपुर बीच चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन नंबर 03071 हावड़ा भागलपुर आज चलेगी। मात्र एक फेरा के लिए ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। यह जानकारी पूर्व रेलवे मालदा मंडल के एडीआरएम एसके प्रसाद ने दी है। उन्होंने कहा कि छठ पर्व में शामिल होने के लिए हावड़ा से भागलपुर के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। जमालपुर या मुंगेर से जिले के किसी भी हिस्से में आसानी पहुंचा जा सकता है। छठ के बाद कई ट्रेनें पूजा स्पेशल बनकर चलेंगी। ताकि परदेसी काम पर लौट सके। उन्होंने कहा कि पूजा स्पेशल ट्रेन भागलपुर से उधना के बीच परिचालन आज किया जाएगा। वैसे ट्रेन नंबर 09195 उधना भागलपुर पूजा स्पेशल सोमवार से उधना से खुल चुकी है। जबकि ट्रेन नंबर 09196 भागलपुर उधना पूजा स्पेशल 17 नवंबर यानि आज भागलपुर से खुलेंगी। उन्होंने कहा कि उधना और भागलपुर के बीच कुल 1884 किलोमीटर की दूरी है। ट्रेनों का मार्ग भागलपुर से मुंगेर स्टेशन रेलखंड से किया जाएगा। गौरतलब है कि रेल प्रशासन ने पूजा स्पेशल ट्रेनों में मालदा उधना और मालदा आनंदविहार स्पेशल ट्रेन चला रखी है। इसके अलावा नियमित ट्रेनों में जहां अतिरिक्त बर्थ की व्यवस्था की है, वहीं कई तीथियों में रिक्त सीटों की भी सूचनाएं जारी की गयी है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।