ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहार मुंगेररेलवे बोर्ड के पीईडी बुधवार को जमालपुर में, तैयारी पूरी

रेलवे बोर्ड के पीईडी बुधवार को जमालपुर में, तैयारी पूरी

जमालपुर (मुंगेर), एक संवाददाता एशिया प्रसिद्ध रेल इंजन कारखाना जमालपुर वर्षों से निर्माण कारखाना की सभी शर्ते को पूरा करने के बाद भी निर्माण कारखाना नहीं बन पाया...

रेलवे बोर्ड के पीईडी बुधवार को जमालपुर में, तैयारी पूरी
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरWed, 08 Aug 2018 01:32 AM
ऐप पर पढ़ें

जमालपुर (मुंगेर), एक संवाददाता एशिया प्रसिद्ध रेल इंजन कारखाना जमालपुर वर्षों से निर्माण कारखाना की सभी शर्ते को पूरा करने के बाद भी निर्माण कारखाना नहीं बन पाया है। बुधवार को जमालपुर आ रहे नई दिल्ली रेलवे बोर्ड के प्रिंसिपल एक्यूटिव डायरेक्टर (पीईडी), ट्रांसफोर्मेशन सेल के सुधीर कुमार से लोगों को काफी उम्मीदें हैं। लोगों को उम्मीद है कि निर्माण कारखाना बनाने की दिशा में वे पहल करेंगे। साथ ही कामगारों की संख्या में वृद्धि करने की दिशा में कदम बढ़ाएंगे तथा कर्मचारियों की समस्याएं संबंधित दूर करने में भी अपना विचार के साथ पहल करेंगे। इधर पीईडी का एक दिवसीय दौरा को लेकर मान्यता प्राप्त रेल यूनियन व एसोसियेशन सहित अन्य विभिन्न पार्टी दल के नेता मांग पत्र सौंपने की तैयारी कर रखी है। नई दिल्ली रेलवे बोर्ड द्वारा लगातार रेल कल-कारखानों में नये नये नियम बनाने तथा बदलने की कवायद चल रही है।