ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहार मोतिहारीरेलवे यात्रियों को अच्छी से अच्छी सुविधा देने को है संकल्पित : जीएम

रेलवे यात्रियों को अच्छी से अच्छी सुविधा देने को है संकल्पित : जीएम

रक्सौल, हिसं। रेलवे अपने यात्रियों को अच्छी से अच्छी सुविधा देने के प्रति कृत...

रेलवे यात्रियों को अच्छी से अच्छी सुविधा देने को है संकल्पित : जीएम
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीSun, 31 Dec 2023 12:30 AM
ऐप पर पढ़ें

रक्सौल, हिसं। रेलवे अपने यात्रियों को अच्छी से अच्छी सुविधा देने के प्रति कृत संकल्पित है। उक्त बातें शुक्रवार को शाम रक्सौल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद पूर्व मध्य रेल के जीएम अनिल कुमार खंडेलवाल ने पत्रकारों से कही। इस दिशा में रेलवे ने पहले पूरे देश में 1309 स्टेशन को अमृत स्टेशन में चयनित करके विकसित करने की योजना लागु किया है। इसीआर रेलवे में कुल 92 स्टेशन को योजना से जोड़ा गया है जिसमें रक्सौल स्टेशन शामिल है। इन में 78 स्टेशन पर कार्य आरम्भ कर दिया गया है। रक्सौल स्टेशन का कार्य बहुत जल्द शुरू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यात्रियों को ट्रेन की जरूरत होती है जिसे देखते नयी ट्रेन वंदे भारत ट्रेन चलायी गयी है। अब अमृत भारत ट्रेन चलायी जा रही है जो आज रक्सौल स्टेशन पर आयेगी। वंदे भारत ट्रेन पूरी तरह एसी ट्रेन है। जबकि अमृत भारत ट्रेन नन एसी है। बाद में इसमें एसी कोच भी लगाये जायेंगे।

यह ट्रेन पूरी तरह स्वदेशी है। इसका डिजाइन व निर्माण भी देश में किया गया है। यह ट्रेन पूरी तरह अत्याधुनिक तकनीकी से लैश है जिससे इसकी रफ्तार तेज व आरामदायक है। अन्य ट्रेन की अपेक्षा दो घंटा पहले अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचेगी। छह माह बाद दोनों ट्रेन की समीक्षा की जायेगी। उसके पश्चात अन्य ट्रेन चलाने पर निर्णय लिया जायेगा।

जीएम स्पेशल सैलून से रक्सौल पहुँचे व एक नम्बर प्लेटफॉर्म पर उतार कर प्लेटफॉर्म, वासिंगपीट, रनिंग रूम, पार्सल, आरक्षण कार्यालय, सरकुलटिंग एरिया, एसएस कार्यालय सहित सभी प्रकोष्ठ का निरीक्षण किया। इस अवसर पर समस्तीपुर के डीआरएम विनय कुमार श्रीवास्तव, कोडीनेशन अधिकारी संजय कुमार, डी एसटीई राहुल देव, डीएन पंकज कुमार, जीएम सचिव सुमन कुमार सिंह, सीपीआरओ बीरेंद्र कुमार, मंडल सुरक्षा आयुक्त एसजेए जैनी, स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर ऋतुराज कश्यप व रेल थानाध्यक्ष श्रीधर मुकुंद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।