ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहार गयाबेटे का तिलक आने से पहले पिता ने ट्रेन से कट कर दी जान

बेटे का तिलक आने से पहले पिता ने ट्रेन से कट कर दी जान

बेटे का तिलक आने से पहले पिता ने ट्रेन से कट कर दी जान बेटे का तिलक आने से पहले पिता ने ट्रेन से कट कर दी...

बेटे का तिलक आने से पहले पिता ने ट्रेन से कट कर दी जान
हिन्दुस्तान टीम,गयाThu, 22 Apr 2021 10:10 PM
ऐप पर पढ़ें

फतेहपुर। एक संवाददाता

बेटे का तिलक समरोह से एक दिन पहले पिता ने मौत को गले लगा लिया। उसने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। शादी का भार पिता को नहीं देकर बेटा के खुद संभालने से दुखी पिता ने यह कदम उठा लिया। पिता की मौत के बाद शादी का माहौल गमगीन हो गया। यह घटना फतेहपुर थाना क्षेत्र के भेटौरा गांव की है।

ग्रामीणों के अनुसार, भेटौरा निवासी पच्चन यादव(65) के छोटे बेटे की शादी थी। 23 अप्रैल को तिलक आना था। घर में इसकी सारी तैयारी हो गई थी। पच्चन यादव ने शादी का सारा कार्यभार खुद संभालने के लिए अपने छोटे बेटा से रुपये मांगे। इस पर बेटे ने कहा कि आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम और भैया मिलकर सारा काम कर लेंगे। बेटे की इस बात से पिता दुखी हो गया। गुरुवार की सुबह घर से निकलने के बाद वह कर्माडीह गांव एक रिश्तेदार के घर गए। वहां से खाना खाकर चले और 12 बजे के आसपास वंशीनाला रेलवे हॉल्ट के पास गया की ओर से आ रही वाराणसी-आसनसोल मेमू ट्रेन के आगे लेट गये। उनका सिर धड़ से अलग हो गया।

सूचना मिलते ही परिवार वाले आये और शव का अंतिम संस्कार कर दिया।