ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहार बेगूसरायरेलवे के बैटरी रूम से करीब एक लाख की बैटरियों की चोरी

रेलवे के बैटरी रूम से करीब एक लाख की बैटरियों की चोरी

बछवाड़ा, निज संवाददाता। बरौनी-बछवाड़ा रेलखंड पर नवादा गांव के समीप बुधवार की रात चोरों ने रेलवे गुमटी संख्या-18 के बैटरी रूम का ताला तोड़कर उसमें रखी दर्जनों उच्च ऊर्जा क्षमता की बैटरियों की चोरी कर...

रेलवे के बैटरी रूम से करीब एक लाख की बैटरियों की चोरी
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायThu, 01 Feb 2024 08:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बछवाड़ा, निज संवाददाता। बरौनी-बछवाड़ा रेलखंड पर नवादा गांव के समीप बुधवार की रात चोरों ने रेलवे गुमटी संख्या-18 के बैटरी रूम का ताला तोड़कर उसमें रखी दर्जनों उच्च ऊर्जा क्षमता की बैटरियों की चोरी कर ली। इस मामले आरपीएफ ने गुरुवार को पूरे दिन नवादा व चामूवन गांव के समीप विभिन्न बहियारों में छापेमारी की। पुलिस ने नवादा-रानी सड़क के किनारे सुनसान जगह से बैटरियों के टूटे-फूटे ऊपरी खोल को बरामद किया है। रेल पुलिस के अनुसार चोरों ने उक्त बैटरियों से कीमती मेटल निकालकर बैटरियों के कवर को सुनसान जगह पर फेंक दिया है। चोरी की इस घटना में रेलवे को करीब एक लाख से अधिक की क्षति का आकलन किया गया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।