ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहार अररियाराशि उठाव के बाद भी आवास नहीं बनाने वाले 50 लाभुकों पर सर्टिफिकेट केस

राशि उठाव के बाद भी आवास नहीं बनाने वाले 50 लाभुकों पर सर्टिफिकेट केस

सिकटी । एक संवाददाता सिकटी प्रखंड क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राशि...

राशि उठाव के बाद भी आवास नहीं बनाने वाले 50 लाभुकों पर सर्टिफिकेट केस
हिन्दुस्तान टीम,अररियाMon, 19 Feb 2024 12:00 AM
ऐप पर पढ़ें

सिकटी । एक संवाददाता
सिकटी प्रखंड क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राशि लेकर घर नहीं बनाने वाले 50 लाभुकों पर नीलाम पत्र दायर कर राशि वसूली की प्रक्रिया चल रही है। यह जानकारी बीडीओ परवेज आलम ने दी है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2020-21 में पीएम आवास योजना का लाभ लेकर अभी तक 39 लाभुकों ने घर नहीं बनाया है। वहीं 2021-22में 11 लाभुकों ने राशि लेकर घर नहीं बनाया है। इन लाभुको पर कार्रवाई की जा रही है। अभी तक दहगामा पंचायत के नौ लाभुकों पर निलाम पत्र दायर कर दिया गया है। प्रखंड कार्यालय से मिली आंकड़े के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2019-20 तक 5809 लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयन हुआ। इनमें से 5707 लाभुकों के खाते में पीएम आवास योजना के तहत प्रथम किश्त की राशि दी गयी। वहीं वित्तीय वर्ष 2021-22 में 640 लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रथम किश्त की राशि दी गयी। इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2023-24 सिकटी प्रखंड के 56 लाभुकों को मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है। वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2020-21 में पीएम आवास योजना के राशि मिलने के बाद भी घर नहीं बनाने वाले में दहगामा से नौ लाभुक, कौआकोह से सात लाभुक, खोरागाछ से छह लाभुक, आमगाछी के चार लाभुक, बरदाहा के एक लाभुक, बेंगा के दो लाभुक, डेढुआ के दो लाभुक, मजरख के दो लाभुक, मुरारीपुर के एक लाभुक, ठेंगापुर के तीन लाभुक पड़रिया के एक व कुचहा के एक लाभुक ने राशि लेकर घर नहीं बनाया है। वहीं वित्तीय वर्ष 2021-22 जिन 11 लाभुकों ने पैसा लेकर घर नहीं बनाया है उनमें बेंगा पंचायत के पांच लाभुक, कौआकोह के दो लाभुक, मुरारीपुर एक, मजरख पंचायत के एक लाभुक, डेढुआ पंचायत के एक लाभुक व बोकंतरी पंचायत के एक लाभुक ने पीएम आवास योजना का राशि लेकर घर नहीं बनाया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।