ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीकल से बलिया से चलेगी कामायनी एक्सप्रेस

कल से बलिया से चलेगी कामायनी एक्सप्रेस

कामायनी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-11071-72) अब बलिया तक जाएगी। बनारस स्टेशन से खुलनेवाली यह गाड़ी अब वहां नहीं जाएगी। उसके स्थान पर इसका ठहराव कैंट...

कल से बलिया से चलेगी कामायनी एक्सप्रेस
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीFri, 08 Dec 2023 10:00 PM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी, संवाददाता।
कामायनी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-11071-72) अब बलिया तक जाएगी। बनारस स्टेशन से खुलनेवाली यह गाड़ी अब वहां नहीं जाएगी। उसके स्थान पर इसका ठहराव कैंट स्टेशन पर होगा। 10 दिसम्बर को दोपहर 12:45 बजे गाड़ी संख्या-11072 बलिया रेलवे स्टेशन से रवाना होकर गाजीपुर सिटी, औड़िहार, कैंट, भदोही, जंघई, प्रयागराज होकर मुम्बई को जाएगी।

पूर्वोत्तर रेलवे (वाराणसी मंडल) के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि यह गाड़ी दोपहर दो बजे गाजीपुर, 2.50 बजे औड़िहार और शाम चार बजे कैंट पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं 11071 शाम 7.55 बजे कैंट, रात 8.50 बजे औड़िहार, रात 9.30 बजे गाजीपुर सिटी और 10.35 बजे बलिया पहुंचेगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।