ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्ररेल एवं संचार मंत्री से मिले समाज कल्याण मंत्री संजीव गोंड़

रेल एवं संचार मंत्री से मिले समाज कल्याण मंत्री संजीव गोंड़

डाला( सोनभद्र)। सूबे के समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड़ ने...

रेल एवं संचार मंत्री से मिले समाज कल्याण मंत्री संजीव गोंड़
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रFri, 05 Jan 2024 12:30 PM
ऐप पर पढ़ें

डाला( सोनभद्र)।
सूबे के समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड़ ने गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय रेल एवं संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर रेलवे क्रासिंग पर फ्लाई ओवर, ओवरब्रिज व अंडरपास बनाए जाने की मांग की। उन्होंने रेल मंत्री को एक लंबा चौड़ा मांग पत्र भी सौंपा है।

ओबरा विधायक व समाज कल्याण राज्यमंत्री ने रेल मंत्री को पत्रक सौंप कर जिले के मुख्य शहर पन्नूगंज- रामगढ़ मार्ग पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनवाने की मांग की है। कहा है कि ओवरब्रिज न होने से इस क्रासिंग पर जाम लग जाता है। इससे लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। नगर पंचायत चोपन एवं चोपन गांव को जोड़ने के लिए रेलवे क्रॉसिंग के पास फ्लाई ओवर व अंडर पास मार्ग नहीं है। इससे आवागमन में राहगीरों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। वहीं ग्राम पंचायत मारकुंडी (टोला अवई ) विकासखंड राबर्टसगंज में रेलवे क्रॉसिंग नहीं होने से आसपास के लोगों को आने-जाने में दिक्कतें हो रही है। ग्राम पंचायत पनारी के अंतर्गत कड़ियां फफराकुंड एवं ग्राम पंचायत हथवानी के जोगीडीह रेलवे स्टेशन के पास निवासित जनता के लिए अंडरपास मार्ग न होने के कारण किसानों तथा बेजुबान जानवरों आदि के लिए रेलवे लाइन पार करना कठिन हो गया है। इससे कभी-कभी दुर्घटना भी हो जाती है। क्षेत्र में अण्डरपास और ओवरब्रिज बनवा दिया जाए तो आसपास के लोगों को आने-जाने में काफी सुविधा मिल जाएगी। राज्यमंत्री ने बताया कि रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने आश्वासन दिए है कि उनके क्षेत्र की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराया जाएगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।