ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुर250 गांवों की विद्युत आपूर्ति 17 घंटे रही बंद

250 गांवों की विद्युत आपूर्ति 17 घंटे रही बंद

मदनापुर में बिजलीघर के ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि के चलते सैकड़ों गांव के हजारों उपभोक्ताओं की बिजली सप्लाई गुल...

250 गांवों की विद्युत आपूर्ति 17 घंटे रही बंद
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरMon, 08 Apr 2024 01:30 AM
ऐप पर पढ़ें

मदनापुर में बिजलीघर के ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि के चलते सैकड़ों गांव के हजारों उपभोक्ताओं की बिजली सप्लाई गुल रही। पिछले कई महीनों से मदनापुर विद्युत उपकेंद्र में लगे ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि कार्य कराने के लिए जेई चिरौंजी ने सुबह करीब छह बजे शट डाउन लेकर कार्य शुरू करा दिया। ट्रांसफार्मर को लगाने तथा यार्ड में अन्य कार्य कराने के लिए देर रात तक कार्य चलता रहा। बिजलीघर में ट्रांसफार्मर लगाने के कार्य के चलते जलालाबाद फर्स्ट, जलालाबाद सेकेंड, गढ़िया रंगीन फर्स्ट, गढ़िया रंगीन सेकेंड, छेदापट्टी ,बरी मोहनपुर, वरी खास फीडर सहित करीब 250 गांव के 20 हजार उपभोक्ताओं की 17 घंटे बिजली सप्लाई गुल रही। पूरे दिन बिजली सप्लाई न मिलने टाउन एरिया सहित कई गांव के लोग भड़क गए। बिजलीघर पहुंचकर कार्य कर रहे लोगों ने नाराजगी जताई। वहीं कई लोगों ने जेई तथा एसडीओ को फोन कर खरी खोटी सुनाई। बाद में एक्सईएन ने किसी तरह मामले को शांत किया।

आज भी होगी बिजली कटौती

मदनापुर यार्ड में 10 एमवीए क्षमता के ट्रांसफार्मर लगने के बाद टेस्टिंग कार्य के चलते आज भी करीब चार घंटे बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।