ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलदिल्ली के लिए ट्रेनों का संचालन किए जाने की मांग उठी

दिल्ली के लिए ट्रेनों का संचालन किए जाने की मांग उठी

कोरोना काल के चलते लंबे समय बाद चन्दौसी से दिल्ली के लिए ट्रेनो का संचालन किए जाने की मांग उठाई गई...

दिल्ली के लिए ट्रेनों का संचालन किए जाने की मांग उठी
हिन्दुस्तान टीम,संभलSun, 07 Feb 2021 06:00 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना काल के चलते लंबे समय बाद चन्दौसी से दिल्ली के लिए ट्रेनो का संचालन किए जाने की मांग उठाई गई है। इस संदर्भ में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने रविवार को केंद्रीय रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक को सौंप कर समस्या समाधान की मांग की है।

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष प्रेम ग्रोवर के नेतृत्व में पदाधिकारी व कार्यकर्ता रविवार की सुबह रेलवे स्टेशन पहुंचे और रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक आशीष कुमार को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कहा कि कोरोना काल में सरकार द्वारा ट्रेनों का संचालन पूर्णतया बंद कर दिया गया था। जिसके कारण जिंदगी थम सी गई थी। ट्रेनों का संचालन बंद होने से व्यापार पर भी काफी असर पड़ रहा है। लेकिन अब सब कुछ खुलने के बाद ट्रेनों का संचालन अभी तक बंद है। ट्रेनों का संचालन पुनः चालू किया जाए। इसके अलावा बजट में आपके द्वारा उत्तर प्रदेश को दो ट्रेनें दी गई हैं। जिसमें से फरवरी के आखिरी सप्ताह में पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस टनकपुर बरेली वाया मुरादाबाद दिल्ली शुरू होने जा रही है। क्योंकि चन्दौसी एक व्यापारिक केंद्र है और यहां से सैकड़ों की तादाद में व्यापारी अपने व्यापार के सिलसिले में दिल्ली आया जाया करते हैं। चन्दौसी से दिल्ली के लिए सुबह के वक्त कोई ट्रेन ना होने की वजह से व्यापारियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। व्यापार मंडल मांग करता है पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस को वाया चन्दौसी होकर निकाला जाए। जिससे यहां से और आसपास के व्यापारी अपना व्यापार सुचारू रूप से कर सकें। ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष प्रेम ग्रोवर, युवा प्रदेश मंत्री शाह आलम मंसूरी, अनुज वार्ष्णेय, राजू चड्ढा, मोहम्मद राशिद, सुशील छोटू, मोहम्मद दानिश, इशांत चड्डा, खालिद यामीन आदि मौजूद रहे।